Commercial LPG Cylinders Price Down: तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती कर दी है. इससे इन सिलेंडरों की कीमत 58.50 रुपये कम हो गई है. दिल्ली में नई कीमत अब 1665 रुपये है, जो पहले 1723.50 रुपये थी. बता दें कि यह कीमत 1 जुलाई से लागू हो रही है. ऐसे में यह बदलाव रेस्टोरेंट, होटल और अन्य बिजनेसेज के लिए अच्छी खबर बनकर आया है.
किस शहर में क्या है कीमत: दिल्ली में 1665 रुपये (58.50 रुपये की कमी), कोलकाता में 1769 रुपये (57 रुपये की कमी), मुंबई में 1616.50 रुपये (58 रुपये की कमी) और चेन्नई में 1823.50 रुपये (57.50 रुपये की कमी) है.
यह लगातार चौथा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में कमी की गई है. जून में कीमतों में 24 रुपये, मई में 14.50 रुपये और अप्रैल में 41 रुपये की गिरावट आई थी. लगातार हो रही इन कटौतियों से कारोबारियों को अपने खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद मिल रही है. हालांकि, घर में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस अपडेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, घरों में गैस बिल में कोई अंतर नहीं दिखेगा.
बता दें कि लोकल टैक्स और परिवहन लागतों के कारण एलपीजी की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं. भारत में, लगभग 90% एलपीजी का इस्तेमाल घर में खाना बनाने के लिए किया जाता है, जबकि बाकी 10% बिजनेसेज, इंडस्ट्री और व्हीकल्स में जाता है. तेल कंपनियां हर महीने पहले दिन ग्लोबल ऑयल की कीमतों, भारतीय रुपये की विनिमय दर और बाजार की स्थितियों के आधार पर एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करती हैं.