Rule Change From July 1: जून का महीना खत्म होने वाला है और जैसे ही जुलाई की शुरुआत होगी, देशभर में कई बड़े बदलाव लागू होंगे. ये बदलाव आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब तक, हर जगह असर डाल सकते हैं. आइए, जानते हैं कि 1 जुलाई से लागू होने वाले अहम बदलावों के बारे में, जो आपके लिए जरूरी हो सकते हैं!
अब एक और बड़ा बदलाव जो क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए होगा. अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए 1 जुलाई से खर्चीला होने वाला है. खासकर अगर आप यूटिलिटी बिल्स जैसे बिजली, पानी, और अन्य बिल्स क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको अब एक्स्ट्रा फीस चुकानी पड़ सकती है.
इसके अलावा, HDFC क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से अगर आप डिजिटल वॉलेट्स जैसे Paytm, Mobikwik, FreeCharge, या Ola Money में महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा डालते हैं, तो उस पर 1 फीसदी का चार्ज लगेगा.