FASTag: लो जी फास्टैग को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है. देश में नेशनल हाइवे पर सफर करने वाले निजी वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने FASTag को लेकर एक बड़ा फैसला किया है, जिससे यात्रियों को अब बार-बार टोल चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 अगस्त 2025 से नया FASTag वार्षिक पास लॉन्च करने वाले है.
इस योजना के तहत ₹3,000 में एक साल के लिए टोल सुविधा दी जाएगी, जो 200 ट्रिप तक वैध रहेगी. यह सुविधा कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए लागू होगी. इस स्कीम से नेशनल हाइवे पर यात्रा आसान और किफायती हो जाएगी, साथ ही टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आएगी.
यह एक तरह का पास होता है जिसके लिए गाड़ी चालकों को पैसे देने पड़ते हैं. यह पास एक फिक्स्ड चार्ज पर दिया जाता है. अब इसमें बदलाव किया गया है. इसके तहत इसके लिए आपको हर महीने पे करने की जरुरत नहीं पड़ेगी साल में एक बार पेमेंट कर पूरे साल फ्री रहेंगे. इसके लिए ₹3,000 फीस देनी होगी. यह पास एक्टिवेशन की तारीख से अगले 12 महीने तक वैध होगा या फिर कुल 200 ट्रिप तक. यह पूरी तरह से निजी वाहन मालिकों के लिए है.
यह योजना केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन पर ही लागू होगी. व्यवसायिक वाहनों को इसके दायरे में शामिल नहीं किया गया है.
इस पास को एक्टिव करने के लिए एक डेडिकेटेड लिंक मिलेगा. लिंक NHAI, MoRTH की वेबसाइट और राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप पर मिल जाएगा. उसकी मददे से कर पाएंगे.
इस पास से यात्रा होगी तेज और निर्बाध. बार-बार टोल की लाइन में खड़ा होने से बचा जा सकेगा. साथ ही ट्रिप के हिसाब से होने वाला खर्च भी बचेगा.
यह योजना खासतौर पर उन टोल प्लाजा के लिए फायदेमंद है जो एक-दूसरे से 60 किलोमीटर के भीतर हैं. लगातार ट्रैफिक और शुल्क को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
सरकार को उम्मीद है कि इससे लाखों निजी वाहन मालिकों को समय की बचत और खर्च में कमी मिलेगी. यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा और टोल वसूली में पारदर्शिता भी आएगी. FASTag वार्षिक पास एक दूरदर्शी कदम है जो निजी वाहन चालकों को टोल भुगतान में राहत देगा. अगर आप अक्सर नेशनल हाइवे पर यात्रा करते हैं, तो 15 अगस्त के बाद इस पास का लाभ जरूर उठाएं.
महत्वपूर्ण घोषणा। 📢
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2025
एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए…