menu-icon
India Daily

FASTag: 'सुनो-सुनो', फास्टैग को लेकर हो गया इतना बड़ा ऐलान, अब वार्षिक प्लान सिर्फ तीन हजार में

यह एक तरह का पास होता है जिसके लिए गाड़ी चालकों को पैसे देने पड़ते हैं. यह पास एक फिक्स्ड चार्ज पर दिया जाता है. अब इसमें बदलाव किया गया है. इसके तहत इसके लिए आपको हर महीने पे करने की जरुरत नहीं पड़ेगी साल में एक बार पेमेंट कर पूरे साल फ्री रहेंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
New Fastag Rule
Courtesy: Google

FASTag: लो जी फास्टैग को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है. देश में नेशनल हाइवे पर सफर करने वाले निजी वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने FASTag को लेकर एक बड़ा फैसला किया है, जिससे यात्रियों को अब बार-बार टोल चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 अगस्त 2025 से नया FASTag वार्षिक पास लॉन्च करने वाले है.  

इस योजना के तहत ₹3,000 में एक साल के लिए टोल सुविधा दी जाएगी, जो 200 ट्रिप तक वैध रहेगी. यह सुविधा कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए लागू होगी. इस स्कीम से नेशनल हाइवे पर यात्रा आसान और किफायती हो जाएगी, साथ ही टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आएगी.

क्या है FASTag वार्षिक प्लान

यह एक तरह का पास होता है जिसके लिए गाड़ी चालकों को पैसे देने पड़ते हैं. यह पास एक फिक्स्ड चार्ज पर दिया जाता है. अब इसमें बदलाव किया गया है. इसके तहत इसके लिए आपको हर महीने पे करने की जरुरत नहीं पड़ेगी साल में एक बार पेमेंट कर पूरे साल फ्री रहेंगे. इसके लिए ₹3,000 फीस देनी होगी. यह पास एक्टिवेशन की तारीख से अगले 12 महीने तक वैध होगा या फिर कुल 200 ट्रिप तक. यह पूरी तरह से निजी वाहन मालिकों के लिए है.

किन वाहनों को मिलेगा फायदा?

यह योजना केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन पर ही लागू होगी. व्यवसायिक वाहनों को इसके दायरे में शामिल नहीं किया गया है.

कैसे करें एक्टिवेशन?

इस पास को एक्टिव करने के लिए एक डेडिकेटेड लिंक मिलेगा.  लिंक NHAI, MoRTH की वेबसाइट और राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप पर मिल जाएगा. उसकी मददे से कर पाएंगे. 

क्या होगा फायदा?

इस पास से यात्रा होगी तेज और निर्बाध. बार-बार टोल की लाइन में खड़ा होने से बचा जा सकेगा. साथ ही ट्रिप के हिसाब से होने वाला खर्च भी बचेगा.

60 किमी के भीतर वाले टोल पर फोकस

यह योजना खासतौर पर उन टोल प्लाजा के लिए फायदेमंद है जो एक-दूसरे से 60 किलोमीटर के भीतर हैं. लगातार ट्रैफिक और शुल्क को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

सरकार को क्या उम्मीदें हैं?

सरकार को उम्मीद है कि इससे लाखों निजी वाहन मालिकों को समय की बचत और खर्च में कमी मिलेगी. यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा और टोल वसूली में पारदर्शिता भी आएगी. FASTag वार्षिक पास एक दूरदर्शी कदम है जो निजी वाहन चालकों को टोल भुगतान में राहत देगा. अगर आप अक्सर नेशनल हाइवे पर यात्रा करते हैं, तो 15 अगस्त के बाद इस पास का लाभ जरूर उठाएं.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का ऐलान