Byju's Crisis: संकटों से घिरे बायजू का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को घर से काम करने का फरमान

Byju's Crisis: बायजू इस समय नकदी संकट से जूझ रहा है. कुछ निवेशकों ने कंपनी पर पैसों की हेराफेरी के आरोप लगाए थे. जिसके चलते राइट्स इश्यू से मिलने वाला पैसा का इस्तेमाल कंपनी तब तक नहीं कर सकती है, जब तक निवेशकों के साथ मामले का निपटारा नहीं हो जाता.

India Daily Live

Byju's Crisis: एडटेक स्टार्टअप बायजू ने अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. ऑफलाइन कोचिंग सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को छोड़कर बायजू के देशभर के सभी कर्मचारी अपने घर से ही काम करेंगे.

इस समय बायजू नकदी की संकट से जूझ रहा है. अभी तक कर्मचारियों को फरवरी माह की पूरी सैलरी भी नहीं मिली है. बीते 9 मार्च को कंपनी ने सैलरी का कुछ हिस्सा कर्मचारियों भेजा था. नगदी के संकट की चलते करीब 20,000 कर्मचारियों की सैलरी फंसी हुई है. कंपनी ने आश्वासन दिया है कि एक राइट्स इश्यू क्लोज होने पर कर्मचारियों की बची हुई सैलरी तुरंत भेज दी जाएगी. कंपनी ने अपनी सभी कर्मचारियों को इमेल के जरिए ये कहा है.

बायजू के ऑफिस स्पेस की लीज खत्म हो चुकी थी. नगदी की संकट से जूझने के कारण बायजू ऑफिस का किराया देने में असमर्थ है. इसी कारण कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया गया है.

राइट्स इश्यू का पैसा फंसा 

बायजू इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने नगदी कैश बचाने के लिए यह कदम उठाया है. क्योंकि  क्योंकि राइट्स इश्यू से मिलने वाली (लगभग $250-$300 मिलियन) फंडिंग चुनिंदा निवेशकों और बायजू के सीईओ Byju Raveendran के साथ झगड़े के बीच फंसी हुई है. जैसे ही राइट्स इश्यू का मामला सुलटा है कंपनी के पास अच्छा खासा कैश आ जाएगा.

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने बायजू को निर्देश दिया है कि राइट्स इश्यू से मिलने वाला पैसा दूसरे बैंक में रखा जाए जब तक निवेशकों के साथ हो रहा झगड़ा सुलट नहीं जाता. 

कंपनी पर लगा था हेराफेरी का आरोप

पिछले महीने कुछ निवेशकों ने आरोप लगाया था कि बायजू ने अमेरिका में 533 मिलियन डॉलर की हेराफेरी की है. जिसके बाद उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के राइट्स इश्यू पर रोक लगाने की मांग की थी. हालांकि, कंपनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.