इस हफ्ते मोटी कमाई का मौका! ये 7 कंपनियां ला रहीं अपने IPO


दलाल स्ट्रीट के लिए बिजी हफ्ता

    यह हफ्ता दलाल स्ट्रीट के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है.

Credit: Google

मोटी कमाई का मौका

    इस हफ्ते आपको मोटी कमाई करने के कई अवसर मिलेंगे.

Credit: Google

7 कंपनियां ला रहीं IPO

    कुल मिलाकर 7 कंपनियां इस हफ्ते अपने IPO ला रही हैं. इसके अलावा 8 कंपनियों की इस हफ्ते लिस्टिंग भी होनी है.

Credit: Freepik

Popular Vehicles

    Popular Vehicles & Services का आईपीओ 12 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 मार्च को बंद होगा. आईपीए का प्राइस बैंड 280-295 रुपए तय किया गया है.

Credit: Google

Krystal Integrated Services

    सुविधाएं प्रबंधन सेवा कंपनी Krystal Integrated Services का IPO 14 मार्च को खुलेगा और 18 मार्च को बंद होगा. आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का एक फ्रेश इश्यू और 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1,750,000 शेयरों की बिक्री शामिल है.

Credit: Google

KP Green Engineering

    इस कंपनी का आईपीओ 15 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 137-144 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं लॉट साइज 1000 शेयर है.

Credit: Google

AVP Infracon

    यह इन्फ्रास्ट्रक्चर कन्सट्रक्शन कंपनी 13 मार्च को आईपीओ लाएगी जो 16 मार्च को बंद होगा. शेयर का इश्यू प्राइस 71 से 75 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी की योजना 52.34 करोड़ जुटाने की है.

Credit: Freepik

Pratham EPC Projects

    कंपनी आज 11 मार्च को आईपीओ लॉन्च करेगी जो 13 मार्च तक खुला रहेगा. प्राइस बैंड 71-75 प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी की योजना 36 करोड़ जुटाने की है.

Credit: Google

Signoria Creation

    Signoria Creation का IPO 12 मार्च को खुलेगा और 14 मार्च को बंद होगा. प्राइस बैंड 61-65 प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी महिलाओं के कपड़े जैसे कुर्ता, पैंट, टॉप्स, दुपट्टा और गाउन बनाती है.

Credit: Google

Royal Sense

    कंपनी 12 मार्च को IPO लॉन्च करेगी जो 14 मार्च तक खुलेगा. इश्यू प्राइस 68 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. शेयरों का अलॉटमेंट 15 मार्च को और लिस्टिंग 19 मार्च को होगी.

Credit: Google

Disclaimer

    यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Credit: Google
More Stories