Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. इसे विकसित भारत का पहला बजट भी कहा जा रहा है. इस बार के बजट में सिर्फ भाजपा नहीं बल्कि NDA के घटक दलों का भी साथ है. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर रंजीत मेहता के मुताबिक, ये बजट 2047 तक 'विकसित भारत' या विकसित भारत की नींव रखेगा, जो मुख्य रूप से गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर केंद्रित होगा.
बजट भाषण की शुरुआत में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा फोकस युवा, किसान, महिलाओं और गरीबों पर है. ऐसा कहते हुए वित्त मंत्री ने ये जता दिया कि केंद्र सरकार का एक साथ समाज के लगभग सभी वर्गों पर ध्यान है. बजट के बारे में PHDCCI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रंजीत मेहता ने कहा कि गरीब, युवा, महिला और किसानों पर फोकस के अलावा, बजट का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बुनियादी ढांचा होगा क्योंकि एनडीए सरकार पिछले 10 सालों में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए जानी जाती है.
VIDEO | Budget 2024: “I feel the expectations of the common man as well as trade industries and corporates are many. It needs to be a roadmap and a policy statement for ‘Viksit Bharat 2047’. It is the first Budget of NDA-III, so we do expect good reforms, some structural changes,… pic.twitter.com/2xPak4RbYI
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2024Also Read
वहीं, PHDCCI प्रत्यक्ष कर समिति की सह अध्यक्ष पल्लवी दिनोदिया ने कहा कि मुझे लगता है कि आम आदमी के साथ-साथ व्यापार उद्योग और कॉरपोरेट्स की भी बहुत सी अपेक्षाएं हैं. इसे 'विकसित भारत 2047' के लिए एक रोडमैप और नीति वक्तव्य की आवश्यकता है. ये एनडीए-III का पहला बजट है, इसलिए हम अच्छे सुधारों, कुछ संरचनात्मक बदलावों आदि की उम्मीद करते हैं. मध्यम वर्ग को राहत और डिस्पोजेबल आय में वृद्धि की उम्मीद है.
VIDEO | Union Budget 2024: "A lot of focus is on the social welfare along with the four pillars of our economy...the farmers, the poor, the youth, and the women. It is very heartening to see that she has addressed some of the questions raised repeatedly about employment, skills,… pic.twitter.com/CVxEmq6REK
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2024
डेलॉइट की एसोसिएट डायरेक्टर और अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार कहती हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था के चार स्तंभों...किसान, गरीब, युवा और महिलाओं के साथ-साथ सामाजिक कल्याण पर बहुत अधिक ध्यान दिया गया है. ये देखकर बहुत खुशी हुई कि उन्होंने रोज़गार, कौशल, एमएसएमई के बारे में बार-बार उठाए गए कुछ सवालों का समाधान किया है। वह न केवल युवाओं को रोज़गार पाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, बल्कि नियोक्ताओं को दिए जाने वाले प्रोत्साहन भी उत्साहजनक हैं.
केंद्रीय बजट पर एनएसई के सीईओ और बीएसई के पूर्व सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि मैं इस बजट को 10/10 दूंगा. ये रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित बजट है.
#WATCH | On Union Budget, Ashish Chauhan, CEO of NSE and ex-CEO of BSE says, "I would give 10/10 to this Budget. It is a very focused Budget for employment generation and with a focus on infrastructure development..." pic.twitter.com/YRY9rFzI3p
— ANI (@ANI) July 23, 2024
केंद्रीय बजट पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा कि इस केंद्रीय बजट में व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया गया है. पूर्वी क्षेत्र के विकास, स्टार्टअप और रोजगार सृजन के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो अच्छा है.