menu-icon
India Daily

Budget 2024: 'विकसित भारत' का पहला बजट, सहयोगियों की छाप; एक्सपर्ट्स से जानें कैसा रहा मोदी 3.0 का पहला बजट

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया. इस बजट को मोदी सरकार 3.0 का पहला नहीं बल्कि विकसित भारत का पहला बजट बताया जा रहा है. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण ये कि पिछले दो कार्यकाल के दौरान बजट को सिर्फ मोदी सरकार का बताया जाता था, लेकिन इस बार के बजट में एनडीए के घटक दलों का भी साथ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
first budget of Developed India
Courtesy: Social Media

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. इसे विकसित भारत का पहला बजट भी कहा जा रहा है. इस बार के बजट में सिर्फ भाजपा नहीं बल्कि NDA के घटक दलों का भी साथ है. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर रंजीत मेहता के मुताबिक, ये बजट 2047 तक 'विकसित भारत' या विकसित भारत की नींव रखेगा, जो मुख्य रूप से गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर केंद्रित होगा.

बजट भाषण की शुरुआत में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा फोकस युवा, किसान, महिलाओं और गरीबों पर है. ऐसा कहते हुए वित्त मंत्री ने ये जता दिया कि केंद्र सरकार का एक साथ समाज के लगभग सभी वर्गों पर ध्यान है. बजट के बारे में PHDCCI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रंजीत मेहता ने कहा कि गरीब, युवा, महिला और किसानों पर फोकस के अलावा, बजट का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बुनियादी ढांचा होगा क्योंकि एनडीए सरकार पिछले 10 सालों में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए जानी जाती है.

वहीं, PHDCCI प्रत्यक्ष कर समिति की सह अध्यक्ष पल्लवी दिनोदिया ने कहा कि मुझे लगता है कि आम आदमी के साथ-साथ व्यापार उद्योग और कॉरपोरेट्स की भी बहुत सी अपेक्षाएं हैं. इसे 'विकसित भारत 2047' के लिए एक रोडमैप और नीति वक्तव्य की आवश्यकता है. ये एनडीए-III का पहला बजट है, इसलिए हम अच्छे सुधारों, कुछ संरचनात्मक बदलावों आदि की उम्मीद करते हैं. मध्यम वर्ग को राहत और डिस्पोजेबल आय में वृद्धि की उम्मीद है.

किसान, गरीब, युवा और महिलाओं के साथ-साथ सामाजिक कल्याण पर ध्यान

डेलॉइट की एसोसिएट डायरेक्टर और अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार कहती हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था के चार स्तंभों...किसान, गरीब, युवा और महिलाओं के साथ-साथ सामाजिक कल्याण पर बहुत अधिक ध्यान दिया गया है. ये देखकर बहुत खुशी हुई कि उन्होंने रोज़गार, कौशल, एमएसएमई के बारे में बार-बार उठाए गए कुछ सवालों का समाधान किया है। वह न केवल युवाओं को रोज़गार पाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, बल्कि नियोक्ताओं को दिए जाने वाले प्रोत्साहन भी उत्साहजनक हैं.

NSE के CEO बोले- बजट को 10 में से 10 अंक दूंगा

केंद्रीय बजट पर एनएसई के सीईओ और बीएसई के पूर्व सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि मैं इस बजट को 10/10 दूंगा. ये रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित बजट है.

केंद्रीय बजट पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा कि इस केंद्रीय बजट में व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया गया है. पूर्वी क्षेत्र के विकास, स्टार्टअप और रोजगार सृजन के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो अच्छा है.