पर्पल, रेड से अब वाइट-पिंक तक, निर्मला सीतारमण की साड़ियों का राज क्या है?


Khushboo Chaudhary
2024/07/23 11:06:30 IST

सीतारमण का लगातार सातवां बजट

    आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का पूर्व बजट पेश करने करने वाली हैं, इस बार वित्त मंत्री 7 वां बजट पेश करने जा रही हैं. ऐसे में उनकी बजट-डे वाली साड़ी हमेशा आकर्षण के केंद्र में रही है.

Credit: Social Media

2024 बजट-डे वाली साड़ी

    इस बार निर्मला सीतारमण की क्रीम कलर की साड़ी में है. साड़ी का बार्डर डार्क पर्पल कलर में है.

Credit: Social Media

2023 बजट-डे वाली साड़ी

    2023 में निर्मला सीतारमण ने ट्रेडिशनल लाल रंग की साड़ी पहनी थी. यह रंग प्रेम, ताकत और प्रतिबद्वाता का प्रतीक है.

Credit: Social Media

साल 2022

    2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्पल रंग की साड़ी पहनी हुईं थीं.

Credit: Social Media

2021

    2021 कोरोना काल में वित्त मंत्री ने लाल रंग की बॉर्डर वाली आफ व्हाइट साड़ी पहनी थी. यह पहली बार था जब निर्मला सीतारमण ने पेपरलेस बजट पेश किया था.

Credit: Social Media

2020

    2020 इस साल के आम बजट में निर्मला सीतारमण ने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी. यह बजट बसंत पंचमी के ठीक दो दिन बाद पेश किया गया था.

Credit: Social Media

2019

    साल 2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री का पदभार संभाला था. इस साल के बजट में उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहन रखी थी.

Credit: Social Media

राष्ट्रपति मुर्मू से मिलीं वित्त मंत्री

    आज बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दही-चीनी खिलाई.

Credit: Social Media
More Stories