बजट के शब्द नहीं पड़ते पल्ले? आसान भाषा में समझिए हर टर्म का मर्म


India Daily Live
2024/07/23 10:16:08 IST

बजट

    इंग्लैंड के वित्त मंत्री सर रॉबर्ट वॉलपॉल ने सरकार के जमा-खर्च का हिसाब संसद में पेश किया. अपने सारे दस्तावेद वो लेदर बैग में लेकर आए थे.

Credit: Social media

फ्रेंच भाषा से प्ररित

    फ्रेंच भाषा में BOUGE और अंग्रेजी में BUDGET कहा जाता है. इसके बाद इसे बजट कहा जाने लगा.

Credit: Social media

संविधान में नहीं है बजट शब्द

    संविधान में बजट शब्द नहीं है, उसे एनुअल फाइनेंसियल स्टेटमेंट कहा जाता है. केंद्र सरकार कई योजनाएं चलाती हैं, जिसमें वो एक बैंक के तहत काम करती है.

Credit: Social media

जीडीपी

    किसी देश में एक साल के दौरान बनी वस्तुओं और सेवाओं की कुल कीमत जीडीपी होती है. इसे हिंदी में सरल घरेलू उत्पाद कहा जाता है.

Credit: Social media

टैक्स

    सरकार हमसे कई तरह की टैक्स वसूलती है. इसका इस्तेमाल सार्वजनिक कामों, देश की सुरक्षा, डेवलपमेंट के लिए किया जाता है.

Credit: Social media

फिस्कल डेफिसिट

    फिस्कल डेफिसिट सरकार के व्यय की तुलना में उसकी आय में कमी है. किसी फिस्कल डेफिसिट की गणना जीडीपी की प्रतिशतता या सामान्य भाषा में कहें तो आय की तुलना में अधिक डॉलर का खर्च किया जाना है.

Credit: Social media

इन्फ्लेशन

    इन्फ्लेशन का मतलब महंगाई है. इसकी मेन वजह डिमांड और सप्लाई है.

Credit: Social media

कैपिटल एक्सपेंडिचर

    अकाउंटेंसी खर्च के दो प्रकार होते हैं. कैपिटल एक्सपेंडिचर और रेवेन्यू एक्सपेंडिचर. रोड, एयरपोर्ट, ब्रिज बनाने में जो पैसे खर्च होता है उसे कैपिटल एक्सपेंडिचर कहते हैं.

Credit: Social media
More Stories