नई दिल्ली : बिहार से इंटर पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने इंटर लेवल सीसीई परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें कुल 11098 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए आप इस तरीके से अपना आवेदन कर सकते हैं. इस फॉर्म को आप 27 सितंबर से भरना शुरू कर सकते हैं.
बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारीक वेबसाइट – bssc.bihar.gov.in. पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस फॉर्म की शुरुआत 27 सितंबर से हो रही है. वहीं इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर (10+2) पास यानी 12वीं होना अनिवार्य है. वहीं इसमें उम्र सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल निर्धारित की गई है. साथ ही आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र में छुट दी जाएगी. सभी के आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी.
इसके सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो पहले इसमें प्रिलिम्स होगा. जिसके बाद मेन्स और आखिरी में स्किल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा. इस फॉर्म के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थीयों को 540 रुपए की फीस देनी होगी. वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लोगों के लिए 135 रुपए निर्धारित की गई है. इसके साथ ही दूसरे राज्य के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के रूप में आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को प्रदेश के कई विभागों में नौकरी के लिए मौका मिलने वाला है. सफल अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभागों में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में कार्य करने के लिए आमंत्रित किया जाता है.