menu-icon
India Daily

Bank Holiday: जनवरी में बाकी शनिवार को भी बैंक रहेंगे बंद, क्या है नियम; जानें महीनें में कितनी हैं छुट्टियां

जनवरी के अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं. आपको बताते हैं कि आने वाले शनिवार और किस-किस दिन बाकी जनवरी में बैंक बंद रहेंगे और क्या इसकी वजहें. 18 जनवरी की बात करें तो शनिवार होने के बावजूद बैंक खुले हैं.

Bank Holidays

18 जनवरी को पूरे देश में बैकं बंद है. आमतौर पर शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में लोगों में कन्फ्यूजन होता है कि क्या वो शनिवार को बैंक में अपना काम कराने जाएं कि नहीं? हम आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करते हैं. भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों तरह के बैंक है. आपकी जानकारी के लिए सबसे पहले तो ये बता दें कि 18 जनवरी को शनिवार है लेकिन बैंक खुला है.

आपको बता दें कि बैंकों की छुट्टी से मतलब है कि फिजिकली तौर पर बैंक बंद रहते हैं. लेकिन आप ऑनलाइन माध्यम से बैंकिंग से जुड़े काम कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के हर महीने शनिवार और रविवार को बंद रहने को लेकर कुछ नियम बनाए हैं और सभी बैंकों को अनिवार्य तौर पर इसे मानना पड़ता है.

शनिवार-रविवार को कब रहते हैं बैंक बंद?
आरबीआई के नियमों के मुताबिक बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. आमतौर पर सरकारी छुट्टी न होने पर बैंक महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुले रहते हैं.ऐसे में ज्यादातर वर्किंग लोग अपने बैंक से जुड़े काम शनिवार के लिए बचाकर रखते हैं. हालांकि उन्हें ब्रांच में जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि शनिवार को बैंक खुले हैं या बंद?

बाकी जनवरी में कब-कब बंद हैं बैंक?
जनवरी महीने के अब 15 दिन ही बचे हैं. आपको किसी भी तरह से परेशानी से बचने के लिए बताते हैं कि बैंक बची जनवरी में कब-कब बंद हैं. 19 और 26 जनवरी को रविवार है तो बैंक इन दो दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा 25 जनवरी को शनिवार हैं और इसी वजह से पूरे देश में बैंक इस दिन बंद रहेंगे. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तो ऐसे में पश्चिम बंगाल में बैंक इस दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा वीर सुरेंद्र साईं जयंती भी 23 जनवरी को है तो त्रिपुरा और ओडिशा में बैंक इस दिन बंद रहेंगे.

उत्तराखंड में 23 जनवरी को भी बैंक बंद
उत्तराखंड में नगर निगम, नगर निकाय के चुनाव 23 जनवरी को हैं तो इस दिन राज्य में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय छुट्टी के अलावा कुछ छुट्टियां, त्योहार किसी राज्य या उसके क्षेत्र विशेष में होते हैं तो स्पेशल केस में उस राज्य या हिस्से में उन दिनों बैंक बंद रहते हैं.