IPO Calender : शेयर बाजार में आईपीओ की बाढ़ सी आ गई है. पिछले सप्ताह जहां 6 कंपनियों के आईपीओ मार्केट में आए थे. वहीं, 4 मार्च 2024 से शुरू हो रहे इस नए सप्ताह में 7 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं. इसमें निवेश करके आप कमाई कर सकते हैं.
बाजार में आने वाले नए आईपीओ के साथ ही आगामी 5 दिनों में बाजार में 8 नए शेयर्स की लिस्टिंग होने जा रही है. इससे शेयर बाजार में निवेशकों को कमाई करने का खूब मौका भी मिलेगा. पिछले सप्ताह लॉन्च हुए आईपीओ से कंपनियों ने 3000 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस सप्ताह के दौरान आईपीओ लाने वाली कंपनियां मार्केट से 1300 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करने वाली हैं.
इस सप्ताह मेनबोर्ड पर आरके स्वामी, जेजी केमिकल्स, गोपाल स्नैक्स जैसी कंपनियों का आईपीओ आ रहा है. इसके साथ ही SME सेगमेंट में वीआर इंफ्रास्पेस, सोना मशीनरी, श्रीकरणी फैबकॉम और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग जैसी कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं.
इस हफ्ते का पहला आईपीओ 4 मार्च सोमवार को आरके स्वामी कंपनी का आएगा. 423 करोड़ के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 270 से 288 रुपये तक रखा गया है. इसके साथ ही यह आईपीओ 6 मार्च को क्लोज होगा. वहीं, 5 मार्च को जेजी केमिकल्स का आईपीओ आएगा. इसका प्राइस बैंड 210-221 रुपये रखा गया है. यह 7 मार्च को बंद होगा. गोपाल स्नैक्स का आईपीओ 650 करोड़ रुपये का आएगा. यह 6 मार्च को खुलेगा और 11 मार्च को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 381 से 401 रुपये रहेगा. .यह सभी मेनबोर्ड पर खुलने वाले हैं.
बात करें SME सेगमेंट की तो वीआर इंफ्रास्पेस, सोना मशीनरी, श्रीकरणी फैबकॉम और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ से 150 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें वीआर इंफ्रास्पेस का आईपीओ 4 मार्च को सोना मशीनरी का 5 व श्रीकरणी फैबकॉम और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ 6 मार्च को खुलेगा.
Disclaimer : शेयर बाजार वित्तीय जोखिमों के अधीन है.theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. इस कारण किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें.