2800% का रिटर्न, एक साल में 19 रुपये से 560 के पार पहुंचा इस कंपनी का शेयर


India Daily Live
2024/03/03 18:32:20 IST

सालभर में दिया 2800% का रिटर्न

    इस कंपनी के शेयर ने एक साल के अंदर 2800% का तगड़ा रिटर्न दिया है.

Credit: freepik

बीते 6 माह में 180 प्रतिशत चढ़ा

    बीते छह माह में इस कंपनी के शेयर 180% का रिटर्न दे गए हैं. 6 माह पहले इस शेयर की कीमत 205 रुपये थी.

Credit: freepik

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम S.G Mart Limited है. यह सोलर एंड विंड एनर्जी प्रोड्यूसर है.

Credit: pexels

1 साल पहले इतना था प्राइस

    2 मार्च 2023 को इस कंपनी के शेयर का प्राइस 19 रुपये के करीब था.

Credit: pexels

2024 में 560 रुपये के पहुंचा पार

    2 मार्च 2024 इसका प्राइस 569.60 रुपये हो गया है.

Credit: pexels

इतना रहा 52 हफ्ते का हाई और लो

    इस कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 638.50 और लो 17.15 रुपये रहा है.

Credit: pexels

इतने करोड़ है मार्केट कैप

    कंपनी का मार्केट कैप 6, 175.97 करोड़ रुपये है.

Credit: pexels

दिसंबर 2023 की तिमाही में इतनी हुई थी बिक्री

    दिसंबर 2023 की तिमाही में कंपनी ने 748.26 करोड़ रुपये की बिक्री की थी.

Credit: pexels

तिमाही में इतना रहा EBITDA

    बीती तिमाही में EBITDA 26.65 करोड़ रुपये था. जबकि दिसंबर 2022 में यह 0.00 करोड़ रुपये था.

Credit: pexels
More Stories