India Daily Webstory

2800% का रिटर्न, एक साल में 19 रुपये से 560 के पार पहुंचा इस कंपनी का शेयर


India Daily Live
India Daily Live
2024/03/03 18:32:20 IST
सालभर में दिया 2800% का रिटर्न

सालभर में दिया 2800% का रिटर्न

    इस कंपनी के शेयर ने एक साल के अंदर 2800% का तगड़ा रिटर्न दिया है.

India Daily
Credit: freepik
 बीते 6 माह में 180 प्रतिशत चढ़ा

बीते 6 माह में 180 प्रतिशत चढ़ा

    बीते छह माह में इस कंपनी के शेयर 180% का रिटर्न दे गए हैं. 6 माह पहले इस शेयर की कीमत 205 रुपये थी.

India Daily
Credit: freepik
कौन सी है यह कंपनी?

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम S.G Mart Limited है. यह सोलर एंड विंड एनर्जी प्रोड्यूसर है.

India Daily
Credit: pexels
1 साल पहले इतना था प्राइस

1 साल पहले इतना था प्राइस

    2 मार्च 2023 को इस कंपनी के शेयर का प्राइस 19 रुपये के करीब था.

India Daily
Credit: pexels
2024 में 560 रुपये के पहुंचा पार

2024 में 560 रुपये के पहुंचा पार

    2 मार्च 2024 इसका प्राइस 569.60 रुपये हो गया है.

India Daily
Credit: pexels
इतना रहा 52 हफ्ते का हाई और लो

इतना रहा 52 हफ्ते का हाई और लो

    इस कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 638.50 और लो 17.15 रुपये रहा है.

India Daily
Credit: pexels
इतने करोड़ है मार्केट कैप

इतने करोड़ है मार्केट कैप

    कंपनी का मार्केट कैप 6, 175.97 करोड़ रुपये है.

India Daily
Credit: pexels
 दिसंबर 2023 की तिमाही में इतनी हुई थी बिक्री

दिसंबर 2023 की तिमाही में इतनी हुई थी बिक्री

    दिसंबर 2023 की तिमाही में कंपनी ने 748.26 करोड़ रुपये की बिक्री की थी.

India Daily
Credit: pexels
तिमाही में इतना रहा EBITDA

तिमाही में इतना रहा EBITDA

    बीती तिमाही में EBITDA 26.65 करोड़ रुपये था. जबकि दिसंबर 2022 में यह 0.00 करोड़ रुपये था.

India Daily
Credit: pexels
More Stories