YouTube's Trending Page Shut Down: YouTube ने एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि वो 21 जुलाई, 2025 से अपने प्लेटफॉर्म से अपना ट्रेंडिंग पेज हटा देगा. बता दें कि ट्रेंडिंग पेज सबसे पहले 2015 में यूजर्स को सबसे लोकप्रिय वीडियो ढूंढने में मदद करने के लिए शुरू किया गया था. इससे पता चलता था कि क्या ट्रेंडिंग चल रहा है जिससे लोग वायर कंटेंट से अपडेट रह सकें. हालांकि, समय के साथ यह पेज दर्शकों को नया कंटेंट ढूंढने में मदद करने के बजाय क्रिएटर्स के लिए अपनी वीडियो परफॉर्मेंस का एक जरिया बन गया था.
YouTube ने इसे लेकर कहा है कि अब ज्यादा लोग ट्रेंडिंग पेज पर नहीं आते हैं. पिछले 5 सालों से इसके विजिट की संख्या में गिरावट देखी गई है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि लोगों का YouTube इस्तेमाल करने का तरीका बदल गया है. आजकल, ज्यादातर यूजर्स YouTube के होमपेज, सजेशन्स, शॉर्ट वीडियो, टिप्पणियों, सर्च सजेशन्स और यहां तक कि जिन क्रिएटर्स को वो फॉलो करते हैं, उनके कम्यूनिटी पोस्ट के जरिए नए वीडियो ढूंढते हैं. ऐसे में यूट्यूब को लगता है कि अब अलग ट्रेंडिंग पेज की जरूरत नहीं है.
YouTube कंपनी ट्रेंड को पूरी तरह से नहीं हटाएगी. यूजर्स अभी भी चार्ट देख पाएंगे. इस चार्ट में टॉप वीडियो, पॉडकास्ट और ट्रेंडिंग मूवी ट्रेलर जैसी चीजें दिखाई देती हैं. बता दें कि YouTube Music पर चार्ट पहले से ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं. वहीं, गेमिंग वीडियो के लिए, YouTube का कहना है कि ट्रेंडिंग कंटेंट गेमिंग एक्सप्लोर पेज पर दिखाई देता रहेगा.
कंटेंट क्रिएटर्स के लिए, YouTube स्टूडियो में इंस्पिरेशन टैब जैसे टूल उपलब्ध कराता रहेगा, जो मौजूदा ट्रेंड और उनके दर्शकों को क्या पसंद आ सकता है, उसके आधार पर वीडियो आइडिया प्रदान करता है.