menu-icon
India Daily

YouTube पर जमकर होगी कमाई, बस करना होगा ये छोटा-सा काम

YouTube Shopping Affiliate Program: अगर आप YouTube क्रिएटर हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब कंपनी ने फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के साथ साझेदारी की है जिसके साथ क्रिएटर्स प्रोडक्ट को टैग कर सकते हैं और लोग उन लिंक्स पर क्लिक कर, उन्हें खरीद सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
YouTube Shopping Affiliate Program
Courtesy: Freepik

YouTube Shopping Affiliate Program: YouTube ने भारत में ई-कॉमर्स साइट्स Flipkart और Myntra के साथ साझेदारी की है, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स अब अपनी वीडियो में अपने ब्रांड के अलावा अन्य ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को टैग कर सकते हैं. इसकी मदद से लोग टैग्ड प्रोडक्ट्स को खरीद पाएंगे. पहले YouTube केवल क्रिएटर्स को उनकी खुद की मर्चेंडाइज बेचने की अनुमति देता था.

यह नया फीचर YouTube Shopping एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे भारत के चुनिंदा यूट्यूबर्स के लिए शुरू किया गया है. अब लोग वीडियो के डिस्क्रिप्शन या प्रोडक्ट सेक्शन में टैग किए गए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देख सकते हैं. इसके साथ ही जिस प्रोडक्ट पर वो क्लिक करेंगे वो सीधा फ्लिपकार्ट या मिंत्रा की प्रोडक्ट लिस्टिंग पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां से प्रोडक्ट खरीदा जा सकेगा. 

वीडियो में टैग कर सकेंगे प्रोडक्ट लिंक:

YouTube Shopping के वाइस प्रेसिडेंट ट्रैविस कैट्ज ने बताया कि भारत में लोग YouTube पर शॉपिंग सजेशन और प्रोडक्ट रिव्यू वीडियो देखने आते हैं. ऐसे में यह नया फीचर इसे और आसान बनाएगा. अगर कोई क्रिएटर किसी प्रोडक्ट के बारे में बता रहा है, तो वह उस प्रोडक्ट को वीडियो में सीधे लिंक कर सकता है. इससे यूजर उस लिंक पर क्लिक कर सीधे उस प्रोडक्ट पर पुहंच सकते हैं. 

क्रिएटर्स शॉर्ट्स और लाइव स्ट्रीम्स के दौरान भी प्रोडक्ट्स को टैग कर सकते हैं, और पहले से मौजूद वीडियो में भी प्रोडक्ट टैग कर सकते हैं. यह फीचर मोबाइल, डेस्कटॉप और स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध होगा. हालांकि, YouTube ने फिलहाल यह क्लियर नहीं किया है कि क्रिएटर्स को कितना कमीशन मिलेगा. लेकिन यह जरूर बताया है कि फिलहाल क्रिएटर्स को 100% कमीशन मिलेगा. बाद में, YouTube इस कमीशन में हिस्सा ले सकता है.

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं यह प्रोडक्ट:

इस फीचर का लाभ उठाने के लिए क्रिएटर्स को YouTube Partner Program में हिस्सा लेना होगा. वहीं, 10,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर होने चाहिए और उनका चैनल, म्यूजिक चैनल या Made for Kids के लिए सेट नहीं होना चाहिए.

यह नया शॉपिंग फीचर क्रिएटर्स के लिए कमाई का एक नया जरिया हो सकता है और YouTube को ब्रांड्स और रिटेलर्स के साथ मजबूत साझेदारी करने में मदद कर सकता है, जिससे YouTube की एड रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी.