TECNO POVA 7 Series First Sale: टेक्नो पोवा 7 सीरीज को भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह स्टाइल, स्मार्ट फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर है. इस सीरीज में दो नए फोन शामिल हैं जिसमें पोवा 7 और पोवा 7 प्रो शामिल है. ये दोनों ही फोन्स 10 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे. अगर आप इन फोन्स को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कल इनकी सेल शुरू होने जा रही है.
TECNO POVA 7 सीरीज की कीमत और कलर्स: POVA 7 मैजिक सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और गीक ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹12,999 रुपये है. वहीं, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹13,999 है. POVA 7 Pro डायनामिक ग्रे, नियॉन सियान और गीक ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16,999 है. वहीं, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17,999 है. ग्राहकों के लिए खरीदारी आसान बनाने के लिए 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है.
पोवा 7 प्रो में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसका सुपर-स्मूथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. पोवा 7 में भी 6.78 इंच का डिस्प्ले है, लेकिन एफएचडी+ एलटीपीएस स्क्रीन के साथ आता है. दोनों फोनों में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, यानी आप चार्जिंग की चिंता किए बिना घंटों वीडियो देख सकते हैं, गेम खेल सकते हैं या पढ़ाई कर सकते हैं. दोनों फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. POVA 7 Pro में 30W वायरलेस चार्जिंग भी है.
इन फोनों में TECNO का नया AI असिस्टेंट Ella शामिल है, जो अब कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. आप इसका इस्तेमाल मैसेज भेजने, टेक्स्ट ट्रांसलेट करने और बहुत कुछ करने के लिए कर सकते हैं. इन फोनों में इंटेलिजेंट सिग्नल हब भी शामिल है जो कम सिग्नल वाले इलाकों में भी बेहतर नेटवर्क देता है, जिसमें VoWiFi, 4x4 MIMO और बिना मोबाइल सिग्नल के डिवाइस-टू-डिवाइस कॉलिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं.