menu-icon
India Daily

₹9000 सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy Buds 3 Pro, फटाफट कर लें विशलिस्ट

Discount On Samsung Galaxy Buds 3 Pro: Amazon Prime Day 2025 Sale शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस दौरान सैमसंग ने भी कमाल के ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. अमेजन के अनुसार, गैलेक्सी बड्स 3 प्रो को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Discount On Samsung Galaxy Buds 3 Pro
Courtesy: Samsung

Discount On Samsung Galaxy Buds 3 Pro: Amazon Prime Day 2025 Sale शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. कई लोगों ने अपनी विशलिस्ट तैयार कर ली होगी. इस दौरान सैमसंग ने भी कमाल के ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. जुलाई 2024 में भारत में गैलेक्सी बड्स 3 प्रो को रेगुलर गैलेक्सी बड्स 3 के साथ लॉन्च किया गया था. इस समय रेगुलर बड्स 3 की कीमत ₹14,999 और प्रो मॉडल की कीमत ₹19,999 थी. लेकिन अब इन्हें कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. 

अब, इन ईयरफोन को खरीदने के लिए आपको कम पैसे खर्चने होंगे. 12 जुलाई से शुरू होने वाली अपकमिंग अमेजन प्राइम डे 2025 सेल के तहत, गैलेक्सी बड्स 3 प्रो काफी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे.

क्या है सैमसंग बड्स की नई कीमत: 

अमेजन के अनुसार, गैलेक्सी बड्स 3 प्रो को केवल ₹10,999 में खरीदा जा सकेगा. यह इसकी ओरिजिनल कीमत से ₹9,000 कम है. अगर आप SBI या ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो 10 फीसद की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. इसके बाद HSBC, HDFC, फेडरल बैंक और वनकार्ड के ग्राहक भी ₹1,500 तक की छूट हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही कैशबैक ऑफर, डिस्काउंट कूपन और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है. इन्हें सिल्वर और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा. 

गैलेक्सी बड्स 3 प्रो के फीचर्स:

ये ईयरबड्स दो पावरफुल ड्राइवरों के साथ आते हैं जिसमें 10.5 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और 6.1 मिमी प्लेनर ड्राइवर मौजूद हैं. इसके अलावा AI-पावर्ड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, एम्बिएंट साउंड मोड, वॉइस डिटेक्ट और सायरन डिटेक्ट जैसे फीचर आपके सुनने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इसके साथ ही 3 माइक सिस्टम क्लियर फोन कॉल के लिए बैकग्राउंड नॉइज को कम करता है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.4 और ऑटो स्विच के साथ ड्यूल-डिवाइस कनेक्शन के लिए सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही डस्ट और वॉटर से बचाव के लिए IP57 रेटिंग दी गई है. इसके अलावा AI इंटरप्रेटर और AI वॉइस कमांड शामिल हैं. इसके केस में 515mAh की बैटरी है. हर ईयरबड में 53mAh की बैटरी है. साथ में, ये 30 घंटे तक का प्लेटाइम देते हैं.