menu-icon
India Daily

गेमिंग वाली जिस लड़की से मिले PM मोदी, उसकी कमाई पता है? जीरो गिनते रह जाएंगे आप

Payal Gaming Net Worth: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय गेमर्स से मुलाकात की है जिसमें पायल गेमिंग भी मौजूद थीं. ये एक गेमर हैं और यहां हम आपको इनकी नेट वर्थ बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Payal Gaming Net Worth

Payal Gaming Net Worth: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में भारतीय गेमर्स से मुलाकात की है. इनमें से एक हैं payal Gaming. इनके बारे में आप जरूर जानते होंगे. कोविड के बाद से पायल काफी लोकप्रिय हुई हैं. इनका पूरा नाम पायल धरे हैं जिन्हें पायल गेमिंग के नाम से भी जाना जाता है. ये भिलाई छत्तीसगढ़ से हैं. ये एक यूट्यूबर, ईस्पोर्ट्स कॉम्पेटीटर और गेमर हैं. गेमिंग इंडस्ट्री में उनकी सफलता के किस्से काफी ज्यादा हैं. 

क्या आप जानते हैं कि पायल की नेट वर्थ क्या हैं और यह हर महीने कितने रुपये कमाते हैं. यहां हम आपको पायल की नेट वर्थ के बारे में बता रहे हैं. चलिए जानते हैं.

ये है पायल की नेट वर्थ: जनवरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पायल की नेट वर्थ करीब 5 करोड़ रुपये है. वहीं, हर महीने वो 10 हजार डॉलर से 15 हजार डॉलर कमा लेती हैं जो भारतीय कीमत के अनुसार, 83,000 रुपये से 1 लाख 25 हजार रुपये तक है. पायल ईस्पोर्ट्स, Google AdSense और कई दूसरे प्रोजेक्ट्स से पैसा कमाती हैं. 

पायल के कितने फॉलोवर्स हैं: बता दें कि पायल के इंस्टाग्राम पर 3.1M फॉलोवर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर इनके 3.7M सब्सक्राइबर्स हैं. इनका अकाउंट सिर्फ यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि ट्विटर और लोको पर भी है. 

भारत में ई-गेमिंग के सेक्टर को काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी की गेमर्स के साथ हुई मुलाकार में कई बातें हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टॉप गेमिंग क्रिएटर्स के बीच जो भी बातचीत हुई उस वीडियो को यूट्यूब पर लाइव कर दिया गया है. इस दौरान पीएम ने गेमर्स से बातचीत तो की ही और साथ के साथ गेम भी खेला.