menu-icon
India Daily

डाउन हुआ JioHotstar, सर्च ऑप्शन और कई मूवीज गायब; यूजर्स को आ रही दिक्कत

JioHotstar Down: JioHotstar लॉगइन करने में कई यूजर्स को दिक्कत आ रही है. भारत भर में कई क्षेत्रों में लोगों को यह परेशानी महसूस हो रही है. इससे फिल्में, टीवी शो और लाइव इवेंट स्ट्रीम करने में दिक्कत आ रही है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
JioHotstar Down
Courtesy: JioHotstar

JioHotstar Down: JioHotstar लॉगइन करने में कई यूजर्स को दिक्कत आ रही है. भारत भर में कई क्षेत्रों में लोगों को यह परेशानी महसूस हो रही है. इससे फिल्में, टीवी शो और लाइव इवेंट स्ट्रीम करने में दिक्कत आ रही है. कई यूजर्स ने ऐप खोलते समय Network Error मैसेज की भी शिकायत की है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, जियो के नेटवर्क में ही कुछ परेशानी है, जो यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं. मोबाइल नेटवर्क, जियोफाइबर आदि को चलाने में भी दिक्कत आ रही है.

कई लोगों को ऐप लॉगइन करते समय मैसेज मिल रहा है- "JioHotstar से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है. आपके नेटवर्क में कोई समस्या हो सकती है." डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने शिकायत दर्ज की हैं, जिसमें केवल जियोहॉटस्टार के साथ ही नहीं बल्कि जियोफाइबर, नेटवर्क कनेक्शन, नो सिग्नल की भी दिक्कत आ रही है. 

JioHotstar Down
JioHotstar Down Downdetector

यहां पर कई यूजर्स ने लॉगिन फेल, ऐप क्रैश और बफरिंग जैसी समस्याओं के बारे में बताया है. बता दें कि इस डाउनटाइम का असर लाइव क्रिकेट मैच, लोकप्रिय टीवी शो और ओटीटी ओरिजिनल देखने वाले दर्शकों पर पड़ रहा है. यूजर्स अपना सारा रोष सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर निकाल रहे हैं.

एक्स पर लोगों ने किया पोस्ट:

लोगों को जियोहॉटस्टार पर कुछ ही ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए एक व्यक्ति ने पोस्ट किया है कि क्या जियोहॉटस्टार डाउन है।

वहीं, एक यूजर ने पूछा है कि क्या आप JioHotstar पर ऐसे अपडेट डाल रहे हैं जिनकी टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई है?

एक व्यक्ति ने लिखा कि बहुत सारी फिल्में और शो गायब हैं। सर्च ऑप्शन और हिस्ट्री भी गायब हो गए हैं।