YouTube Down: अमेरिका में हजारों लोगों को YouTube चलाने में अचानक दिक्कत आ रही है. कई यूजर्स शिकायत की थी कि वो वीडियो नहीं चला पा रहे हैं. वहीं, ऐप भी ठीकस से काम नहीं कर रही थी. न ही ऐप का ठीक से इस्तेमाल कर पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, 2,00,000 से ज्यादा यूजर्स ने YouTube से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की.
बता दें केवल YouTube ही नहीं, बल्कि लोगों को YouTube Music और YouTube TV में भी समस्याएं आ रही थीं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 4,800 यूजर्स को YouTube Music और लगभग 2,300 यूजर्स को YouTube TV से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग में 63% लोगों को, ऐप में 30% लोगों को और वेबसाइट पर 7% लोगों को दिक्कत आ रहा है. यूट्यूब ने इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह जरूर कहा है कि अगर आपको ऐप में कोई समस्या आ रही है, तो इसे आजमाएं. इसे डिलीट करके दोबारा इंस्टॉल करें, और बीच में अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करना न भूलें. उम्मीद है इससे आपकी समस्या ठीक हो जाएगी. अगर नहीं, तो हमें बताएं.
If you’re having trouble with the app give this a try: delete and reinstall, and remember to restart your device in between! Hope that fixes it for you. If not, tell us! Details: https://t.co/4NtGCJfCTO
— TeamYouTube (@TeamYouTube) October 15, 2025
ज्यादातर आउटेज की रिपोर्ट अमेरिका के बड़े शहरों से आईं. सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में सिएटल, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स, फीनिक्स, शिकागो, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डी.सी. और डेट्रॉइट शामिल हैं. इन शहरों के लोगों ने कहा कि वे वीडियो लोड नहीं कर पा रहे थे या ऐप एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.