Gas Cylinder Safety Tips: गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हर घर में होता है. इसके साथ पाइप भी लगा होता है. क्या आप जानते हैं कि इस पाइप की भी एक्सपायरी होती है? अगर यह एक्सपायर हो जाता है तो गैस सिलेंडर फट भी सकता है. ऐसे में इसकी सेफ्टी बेहद ही जरूरी है. आपको यह चेक जरूर करना चाहिए कि कहीं आपके घर का पाइप तो एक्सपायर नहीं हो गया है. यह चेक कैसे करना है ये हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.
कैसे चेक करें गैस पाइप की एक्सपायरी डेट?
इस तरह इस्तेमाल करें BIS Care ऐप:
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से BIS Care ऐप डाउनलोड करनी होगी.
इस ऐप को ओपन करें. यहां आपको Verify License Details का विकल्प मिलेगा. इस पर टैप कर दें.
अब पाइप पर चेक करें कि CM/L कोड कहां लिखा है.
जब आप यह कोड डाल दें तो Go बटन पर टैप करें.
अब आपको यह पता चल जाएगा कि पाइप की एक्सपायरी डेट क्या है.
अगर यह पाइप एक्सपायर हो जाती है तो आप तुरंत ही पाइप चेंज करा लें.
कैसी खराब होती है गैस पाइप:
जैसा कि आप जानते हैं कि गैस पाइप रबड़ से बनी होती है और यह समय के साथ खराब भी हो जाती है. इससे गैस लीक होने की परेशानी बनी रहती है. ऐसे में आपको समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे.