menu-icon
India Daily

iPhone में बंद कर दें ये 2 सेटिंग्स, बैटरी लाइफ हो जाएगी दोगुनी

iPhone Battery Tips: iPhone बैटरी बैकअप के मामले में थोड़ा कमजोर पड़ जाता है क्योंकि कई यूजर्स को इसकी बैटरी जल्दी खत्म होने से ही दिक्कत आती है. इस तरह की परेशानी कई बार हमारी गलतियों के चलते आती है. अगर आप iPhone में कुछ सेटिंग्स को बदल दें तो आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़िया हो जाएगी. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
iPhone Battery Tips
Courtesy: Canva

iPhone Battery Tips: Apple iPhone यूजर्स को एक दिक्कत हमेशा आती है कि उनके फोन की बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चल पाती है. ये बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है. यह परेशानी ज्यादातर पुराने मॉडल्स में आती है जब बैटरी कैपेसिटी 80% से कम रह जाती है. हालांकि, कई बार बैटरी कैपेसिटी भी वजह नहीं होती है बल्कि खुद की लापरवाही से होता है. बैटरी जल्दी खत्म होने की दिक्कत को खत्म करने के लिए आप कुछ सेटिंग्स को बदल सकते हैं. 

iPhone यूजर्स को विजेट और हैप्टिक फीडबैक के बारे में पता होना चाहिए. इन दोनों ही फीचर्स का फोन बैटरी से काफी संबंध हैं. अगर ये सेटिंग्स सही रहें तो आपके आईफोन की बैटरी काफी देर तक साथ देगी. यहां हम आपको इन दोनों फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. साथ ही इन्हें कैसे बैटरी बचाने के लिए चेंज किया जा सकता है, ये भी बताएंगे.

लॉक स्क्रीन पर विजेट: 

विजेट्स का इस्तेमाल आप सभी करते होंगे. इन्हें क्विक अपडेट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपको क्विक अपडेट तो मिल जाती हैं लेकिन विजेट ऐप्स हमेशा बैकग्राउंड में काम करती रहती हैं जिससे बैटरी जल्दी खर्च होती है. जितना ज्यादा आप विजेट्स को अपनी स्क्रीन पर रखेंगे उतनी ही जल्दी फोन की बैटरी खत्म होगी. 

बता दें कि विजेट अपने कंटेंट को अपडेट करते हैं जिसके लिए वो बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश पर डिपेंड होते हैं. इसका मतलब यह है कि CPU और नेटवर्क डाटा के लिए समय-समय पर एक्टिव होते हैं जिससे बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. 

हैप्टिक फीडबैक:

इसके बारे में आपने जरूर सुना होगा. Apple ने iOS 16 में हैप्टिक फीडबैक को कीबोर्ड पर एड किया था. इस फीचर के साथ हर बार स्क्रीन पर टैप करने से वाइब्रेशन होता है. लोगों को लगता है कि इससे टाइपिंग एक्सपीरियंस कमाल हो जाता है जबकि ऐसा नहीं है. इससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. इसे ऑफ करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. 

  • इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स पर जाना होगा. 

  • इसके बाद Sound & Haptics पर जाएं.

  • इसके बाद Keyboard Feedback पर टैप करें. 

  • फिर Haptic के टॉगल को बंद कर दें.