menu-icon
India Daily

नोएडा वालों की निकल पड़ी! एप्पल ने DLF मॉल में खोला अपना पहला आधिकारिक स्टोर

अमेरिका की टेक कंपनी Apple ने नोएडा के डीएलएफ मॉल में अपना पहला ऑफिशियल स्टोर खोला है. यहां पर क्या-क्या सर्विसेज मिलेंगी, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Apple Store India Daily Live
Courtesy: ANI X

नोएडा: Apple ने नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपना पहला रिटेल स्टोर ओपन किया है. इस स्टोर में लेटेस्ट डिवाइस और पर्सनलाइज्ड सपोर्ट से लेकर क्रिएटिव सेशन और हैंड्स-ऑन लर्निंग तक, यहां एप्पल लवर्स को हर तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा. साइट पर अस्सी से ज्यादा ट्रेंड स्पेशलिस्ट के साथ, यह नया आउटलेट खोला गया है. नोएडा और दिल्ली के Apple फैंस के लिए एक खास जगह बनने वाला है.

Apple के नोएडा स्टोर में 80 से ज्यादा स्पेशलिस्ट की एक टीम है. ये टीम ग्राहकों को लेटेस्ट लाइनअप एक्सप्लोर करने में मदद करेगी, जिसमें नई iPhone सीरीज, Apple Watch Ultra 3, Apple Watch Series 11 और M5-पावर्ड iPad Pro और 14 इंच MacBook Pro शामिल हैं. अगर आप अपनी मौजूदा डिवाइस अपग्रेड करना चाहते हैं तो वो काम भी यहां आसानी से हो जाएगा. 

इस स्टोर में क्या कुछ है ज्यादा खास:

इस स्टोर से डिवाइस को पर्सनलाइज्ड सेटअप, iOS पर आसान स्विचिंग, Apple ट्रेड-इन और आसान खरीदारी के एक्सपीरियंस के लिए फाइनेंसिंग ऑप्शन का भी बेनिफिट मिलेगा. यह स्टोर Apple Music और Apple TV जैसी Apple सर्विसेज भी उपलब्ध कराता है, जो ग्राहकों को एक इमर्सिव हैंडस-ऑन एक्सपीरियंस देता है. सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं तो यहां से पिकअप की सुविधा भी मिलती है. इससे ग्राहकों को अपनी पसंद के समय के अनुसार, खरीदारी करने का मौका मिलता है. 

रिन्यूएबल एनर्जी पर बना है यह स्टोर:

एप्पल का यह स्टोर पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलने वाला और कार्बन न्यूट्रल के साथ आता है. यह Apple के सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों को दिखाता है. यह भारत में पांचवां Apple Store और NCR क्षेत्र में दूसरा है. बाकी के आउटलेट मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में स्थित हैं. नोएडा और दिल्ली के ग्राहकों को नोएडा का यह स्टोर सर्विस देता है. यह स्टोर आज से आधिकारिक तौर पर खुल गया है. यह एप्पल डिवाइसेज की बिक्री को भारत में और भी तेज कर देगा. 

Apple के रिटेल और पीपल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएड्रे ओ'ब्रायन ने कहा, “एप्पल रिटेल में क्या करते हैं वो कनेक्शन हमारे दिल में है. हम Apple नोएडा के साथ कम्युनिटी और क्रिएटिविटी के लिए बनाए गए एक नए स्टोर के दरवाजे आपके लिए खोल रहे हैं. हम लोगों को Apple का सबसे अच्छा अनुभव देने के लिए बहुत खुश हैं.”