menu-icon
India Daily

Xiaomi 17 Ultra को आज चीन में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

Xiaomi 17 Ultra को आज चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में क्या कुछ दिया जा सकता है, चलिए जानते हैं.

Shilpa Shrivastava
Xiaomi 17 Ultra को आज चीन में किया जाएगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स
Courtesy: Xiaomi

नई दिल्ली: Xiaomi 17 Ultra आज चीन में लॉन्च किया जाएगाी. यह शाओमी 17 सीरीज का टॉप ऑफ द लाइन मॉडल है. इस सीरीज में Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल हैं. कंपनी ने इस फोन के लॉन्च से पहले कई डिटेल्स बताई हैं. Xiaomi 17 Ultra के Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आने की पुष्टि की गई है.

यहां हम आपको इस फोन को लेकर कई डिटेल्स बता रहे हैं. Xiaomi 17 Ultra को भारत में लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, आज चीन में लॉन्च से पहले Xiaomi 17 Ultra के बारे में ये बातें जरूर जान लें. 

Xiaomi 17 Ultra लॉन्च डिटेल्स: 

Xiaomi 17 Ultra आज चीन में शाम 7 बजे लोकल टाइम (शाम 4:30 बजे IST) पर लॉन्च होगा. इसे Xiaomi x Leica इमेजिंग स्ट्रेटेजिक कोऑपरेशन अपग्रेड इवेंट में पेश किया जाएगा. कंपनी चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर इसकी लाइवस्ट्रीमिंग की जाएगी. 

Xiaomi 17 Ultra की संभावित कीमत:

Xiaomi 17 Ultra की कीमत चीन में Xiaomi 15 Ultra के जितनी हो सकती है. बता दें कि Xiaomi 15 Ultra के 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 78,000 रुपये) है. वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,799 (लगभग 93,000 रुपये) है. Xiaomi ने अभी तक इन डिटेल्स की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. इस फोन को ब्लैक, व्हाइट और स्टारी स्काई ग्रीन करल में उपलब्ध कराया जाएगा. 

Xiaomi 17 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स:

इसमें 6.8 इंच का 2K LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा. इसे 3D-प्रिंटेड टाइटेनियम अलॉय मिडिल फ्रेम के साथ बनाया जाएगा. यह अब तक का सबसे पतला अल्ट्रा मॉडल होगा. बताया जा रहा है कि इसकी मोटाई 8.29mm होगी. इस फोन में Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया जाएगा. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का Leica 1-इंच लाइट एंड शैडो मास्टर है. वहीं, Leica-ब्रांडेड 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी दिया जाएगा. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 17 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि इसके हायर वेरिएंट में अल्ट्रा-वाइडबैंड सपोर्ट और सैटेलाइट कनेक्टिविटी होगी. इसमें 6800 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. यह 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.