WhatsApp's AR Feature for iOS: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp वीडियो कॉल के एक्सपीरियंस को दोगुना करने पर काम कर रही है. अब वीडियो कॉलिंग में AR (ऑगमेंटेड रियलिटी) फीचर ला रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर एंड्रॉइड के लिए बीटा टेस्टिंग के तहत देखा गया है. इसे iOS पर टेस्ट किया जा रहा है. इस फीचर का मकसद वीडियो कॉल में पर्सनलाइजेशन और इंटरेक्टिविटी का एक नया लेवल लाना है. इससे कॉलिंग का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.
कॉल इफेक्ट्स और फिल्टर के लिए AR फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप iOS WhatsApp बीटा वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. WBBetaInfo रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में यह फीचर जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगा.
WBBetaInfo रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक डायनेमिक फेशियल फिल्टर है जो यूजर्स को रियल-टाइम में अपने वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को दोगुना बनाता है. ये फिल्टर वीडियो फीड के कलर टोन में ऑन-द-फ्लाई एडजस्टमेंट की अनुमति देते हैं, जिससे यूजर्स को खुद को कैसे पेश करना है, इस पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. बैकग्राउंड एडिटिंग फीचर को भी पेश किया गया है जो वीडियो कॉल कस्टमाइजेशन ऑप्शन देता है. यह टूल यूजर्स को या तो अपने बैकग्राउंड को धुंधला करने की अनुमति देता है या फिर किसी दूसरे डिजाइन को बैकग्राउंड में फिक्स करने का ऑप्शन देता है.
इस फीचर के अलावा कम रोशनी वाली जगहों के लिए लो-लाइट मोड टॉगल पेश किया है. आपको बस इसे ऑन करना है और आपकी वीडियो फीड की लाइटिंग क्वालिटी को तुरंत बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा, यह नया अपडेट WhatsApp के टच-अप मोड के साथ पेश किया जाएगा. यह एक फिल्टर है जो स्किन की खामियों को दूर करता है और वीडियो कॉल के एक्सपीरियंस को दोगुना कर देता है.