India Daily Webstory

पावेल डुरोव की नेट वर्थ उड़ा देगी आपके होश, नहीं जानते तो यहां देखें


India Daily Live
India Daily Live
2024/08/26 10:13:51 IST
सुर्खियों में पावेल डुरोव

सुर्खियों में पावेल डुरोव

    शनिवार को पेरिस ले बॉर्गेट एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.

India Daily
Credit: Instagram
क्यों हुए गिरफ्तार

क्यों हुए गिरफ्तार

    फ्रेंच मीडिया के अनुसार, टेलिग्राम पर अवैध कंटेंट के प्रमोशन को लेकर इन पर आरोप लगे हैं.

India Daily
Credit: Instagram
कितने साल के हैं डुरोव

कितने साल के हैं डुरोव

    पावेल डुरोव 39 साल के हैं और टेलिग्राम के सीईओ के पद पर हैं.

India Daily
Credit: Instagram
क्या है इनकी नेट वर्थ

क्या है इनकी नेट वर्थ

    फोर्ब्स के अनुसार, 25 अगस्त तक डुरोव की कुल संपत्ति $15.5 बिलियन यानि करीब 12,99,50,29,50,00 रुपये होने का अनुमान है.

India Daily
Credit: Instagram
अरबपतियों की लिस्ट

अरबपतियों की लिस्ट

    डुरोव वर्तमान में फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में 120वें स्थान पर हैं.

India Daily
Credit: Instagram
कब शुरू हुआ था टेलीग्राम

कब शुरू हुआ था टेलीग्राम

    टेलीग्राम को 2018 में रूस में राज्य सुरक्षा सेवाओं को एन्क्रिप्टेड संदेशों तक पहुँच देने से इनकार करने पर ब्लॉक का सामना करना पड़ा, जिसके कारण विरोध और आलोचना हुई.

India Daily
Credit: Instagram
2014 में छोड़ा था रूस

2014 में छोड़ा था रूस

    इनका जन्म 2014 में हुआ था लेकिन 2014 में इन्हें रूस छोड़ना पड़ा था क्योंकि यहां की सरकार ने VKontakte के अपोजिशन ग्रुप को बंद करने की बात कही थी.

India Daily
Credit: Instagram
क्या है VKontakte

क्या है VKontakte

    यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे पावेल ने बनाया था और फिर बेच दिया था.

India Daily
Credit: Instagram
2018 में टेलीग्राम हुआ था ब्लॉक

2018 में टेलीग्राम हुआ था ब्लॉक

    Telegram को 2018 में ब्लॉक किया गया था क्योंकि 2018 में रूस में राज्य सुरक्षा सेवाओं को एन्क्रिप्टेड मैसेजेज का एक्सेस देने से इनकार कर दिया गया था.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories