पावेल डुरोव की नेट वर्थ उड़ा देगी आपके होश, नहीं जानते तो यहां देखें
India Daily Live
2024/08/26 10:13:51 IST
सुर्खियों में पावेल डुरोव
शनिवार को पेरिस ले बॉर्गेट एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.
Credit: Instagramक्यों हुए गिरफ्तार
फ्रेंच मीडिया के अनुसार, टेलिग्राम पर अवैध कंटेंट के प्रमोशन को लेकर इन पर आरोप लगे हैं.
Credit: Instagramकितने साल के हैं डुरोव
पावेल डुरोव 39 साल के हैं और टेलिग्राम के सीईओ के पद पर हैं.
Credit: Instagramक्या है इनकी नेट वर्थ
फोर्ब्स के अनुसार, 25 अगस्त तक डुरोव की कुल संपत्ति $15.5 बिलियन यानि करीब 12,99,50,29,50,00 रुपये होने का अनुमान है.
Credit: Instagramअरबपतियों की लिस्ट
डुरोव वर्तमान में फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में 120वें स्थान पर हैं.
Credit: Instagramकब शुरू हुआ था टेलीग्राम
टेलीग्राम को 2018 में रूस में राज्य सुरक्षा सेवाओं को एन्क्रिप्टेड संदेशों तक पहुँच देने से इनकार करने पर ब्लॉक का सामना करना पड़ा, जिसके कारण विरोध और आलोचना हुई.
Credit: Instagram2014 में छोड़ा था रूस
इनका जन्म 2014 में हुआ था लेकिन 2014 में इन्हें रूस छोड़ना पड़ा था क्योंकि यहां की सरकार ने VKontakte के अपोजिशन ग्रुप को बंद करने की बात कही थी.
Credit: Instagramक्या है VKontakte
यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे पावेल ने बनाया था और फिर बेच दिया था.
Credit: Instagram2018 में टेलीग्राम हुआ था ब्लॉक
Telegram को 2018 में ब्लॉक किया गया था क्योंकि 2018 में रूस में राज्य सुरक्षा सेवाओं को एन्क्रिप्टेड मैसेजेज का एक्सेस देने से इनकार कर दिया गया था.
Credit: Instagram