Flagship Smartphone: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. फोन से ही हमारे दिन के कई काम हो जाते हैं. पहले के समय में फोन काफी ज्यादा भारी होते थे और अब इन्हें कॉम्पैक्ट बना दिया गया है. साथ ही फोन को फोल्डेबल भी बना दिया गया है. फोन खरीदने का बजट हर किसी का अलग होता है. कोई बजट फोन खरीदता है तो कोई फ्लैगशिप फोन खरीदता है. अगर आपका बजट ज्यादा है और आप एक प्रीमियम फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.
अगर आप प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन्स के बारे में बता रहे हैं. तो अगर आपका बजट ज्यादा है तो इस लिस्ट को जरूर चेक करें.
Samsung Galaxy Z Flip6
कीमत: 1,09,999 रुपये
अगर आप बेहद कॉम्पैक्ट लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. गैलेक्सी Z फ्लिप6 आसानी से फोल्ड हो जाता है. फोल्ड होने पर, यह फोन कवर डिस्प्ले वाले मॉर्डन फ्लैगशिप स्मार्टफोन से छोटा लगेगा. जैसे ही अनफोल्ड किया जाता है तो यह फुल साइज का डिवाइस हो जाता है.
Apple iPhone 15 Pro
कीमत: 1,29,800 रुपये
ज्यादातर iPhone यूजर्स के लिए, iPhone 15 Pro एक परफेक्ट फोन साबित हो सकता है. इसके डिस्पले से लेकर कैमरा तक, सभी कुछ ए-वन है. iPhone 15 Pro में 6.1 इंच स्क्रीन दी गई है जो काफी कॉम्पैक्ट है. iPhone 16 Pro की 6.3 इंच स्क्रीन को देखते हुए iPhone 15 Pro आपके लिए एक छोटा और कॉम्पैक्ट प्रो iPhone साबित हो सकता है.
Google Pixel 9 Pro
कीमत: 1,09,999 रुपये
प्रीमियम लेकिन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन के सेगमेंट में Pixel 9 Pro आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा. Pixel 9 Pro, Pixel 9 की तरह ही 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. दोनों का साइज एक जैसा ही है. इसके अलावा टेन्सर जी4 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और AI सर्विसेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Samsung Galaxy S23
कीमत: 49,445 रुपये
यह फ्लैगशिप फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ सबसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट एंड्रॉइड स्मार्टफोन में से एक है. यह एक प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन है. इसमें 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है जिससे इसे हाथ में पकड़ना आसान हो जाता है. इसे एक हाथ से आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है.
Xiaomi 14
कीमत: 69,999 रुपये
यह एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन है जिसमें 6.36 इंच की स्क्रीन और Leica-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है. इसमें ग्लास-मेटल सैंडविच बिल्ड, IP68 रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.