menu-icon
India Daily

iPhones यूज करते हैं ये खबर पढ़ लें, WhatsApp ने आपको दे दिया तगड़ा झटका

अगर आप भी आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो अब झटका लग सकता है. जल्द ही WhatsApp इसमें काम करना बंद कर देगा. हालांकि यह हर iPhone के साथ नहीं है. बल्कि कुछ मॉडल के साथ ऐसा होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
WhatsApp Stop Working on these iPhones
Courtesy: Pinterest

WhatsApp Stop Working on these iPhones: अगर आप पुराने iPhone पर WhatsApp इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए जल्द ही नए मॉडल में अपग्रेड करना पड़ सकता है.

WhatsApp की अपडेट की गई नीति के तहत जल्द ही iOS के ज्यादा हाल के वर्शन की जरूरत होगी, जिसका असर पुराने डिवाइस पर पड़ेगा.

व्हाट्सएप इन  iPhone में नहीं करेगा काम

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार , मई 2025 से कुछ iPhone मॉडल पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा. इसमें iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे लोकप्रिय डिवाइस शामिल हैं, क्योंकि ये मॉडल iOS 12.5.7 पर सीमित हैं, जो उन्हें प्राप्त अंतिम सॉफ्टवेयर अपडेट है.

इन iPhones को सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp

नई नीति के अनुसार, WhatsApp अब iOS 15.1 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले iPhones को सपोर्ट नहीं करेगा. इस बदलाव का मतलब है कि भविष्य में iOS अपडेट के लिए अयोग्य डिवाइस WhatsApp तक पहुंच खो देंगे.

किसमें सपोर्ट करेगा

वर्तमान में, WhatsApp iOS 12 या उससे नए वर्शन पर चलने वाले iPhone को सपोर्ट करता है. हालांकि, WhatsApp के नवीनतम TestFlight वर्शन को बेहतरीन परफॉरमेंस और ऐप के नवीनतम फीचर्स तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए iOS 15.1 या उससे नए वर्शन की आवश्यकता होती है.

सॉफ्टवेयर पैच इंस्टॉल करने की सलाह

अगर आपका iPhone अभी भी iOS के पुराने वर्शन पर है, तो नवीनतम उपलब्ध सॉफ्टवेयर पैच इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है. अगर आपका डिवाइस अब अपडेट के लिए योग्य नहीं है, तो WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नए iPhone या Android फोन पर अपग्रेड करना जरूरी हो सकता है. इसके अलावा, नए डिवाइस पर जाने से पहले अपने सभी चैट का iCloud पर बैकअप लेना न भूलें.