menu-icon
India Daily

आप का Data बेच देता है WhatsApp, एलन मस्क क्यों कर रहे Meta को बदनाम?

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने वॉट्सऐप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एलन मस्क ने कहा कि वॉट्सऐप हर रात को यूजर्स का डाटा चुराता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Elon Musk
Courtesy: Social Media

व्हाट्सएप हमेशा से प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी को लेकर सवालों के घेरे में रहा है. कइ तरह के फीचर डालने के बाद भी यूजर अभी तक आस्वस्थ नहीं कि उनकी चैट कोई और नहीं पढ़ रहा है. अब एलन मस्क ने जो कहा है उससे मेटा पर संदेह और गहरे होते जा रहे हैं. एलन मस्क ने कहा कि व्हाट्सएप हर दिन अपने यूजर्स डेटा को एक्पोर्ट करता है. 

टेस्ला के सीईओ ने कहा कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हर रात उपयोगकर्ता का डेटा निर्यात करने का लक्ष्य रखा है. एक यूजर्स ने एक्स, पूर्व में ट्विटर, पर पोस्ट किया कि व्हाट्सएप हर रात उपयोगकर्ता डेटा निर्यात करता है, जिसका विश्लेषण किया जाता है और लक्षित विज्ञापन के लिए उपयोग किया जाता है, जिससे उपयोगकर्ता उत्पाद बन जाते हैं, ग्राहक नहीं. उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मस्क ने लिखा, व्हाट्सएप हर रात आपके यूजर डेटा को एक्सपोर्ट करता है. कुछ लोग अभी भी सोचते हैं कि यह सुरक्षित है.

एलन मस्क ने मेटा को कहा 'सुपर लालची'

यह पहली बार नहीं है कि टेक अरबपति ने मेटा और उसके प्लेटफार्मों की आलोचना की है. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने विज्ञापन प्रथाओं के लिए मंच की आलोचना की. मस्क ने तब मेटा को 'अति लालची' कहा और  विज्ञापनदाताओं के अभियानों का श्रेय लेने में अत्यधिक अवसरवादी है. मस्क ने कहा था कि हम क्रेडिट का दावा करने में बहुत खराब हैं और मेटा क्रेडिट का दावा करने में बहुत लालची है.

मस्क और जुकरबर्ग के बीच विवाद

मस्क और जुकरबर्ग लंबे समय से एक-दूसरे की आलोचना करते रहते है. कुछ समय पहले मस्क ने जुकरबर्ग को केज फाइट की भी चुनौती दी थी. दोनों की कंपनियां ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाती हैं. इस लिए प्रतिस्पर्धा चरम पर रहती है. एलन मस्क के आरोप पर फिलहाल मेटा की तरफ से कोई जवाब नहीं आय़ा है.