व्हाट्सएप हमेशा से प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी को लेकर सवालों के घेरे में रहा है. कइ तरह के फीचर डालने के बाद भी यूजर अभी तक आस्वस्थ नहीं कि उनकी चैट कोई और नहीं पढ़ रहा है. अब एलन मस्क ने जो कहा है उससे मेटा पर संदेह और गहरे होते जा रहे हैं. एलन मस्क ने कहा कि व्हाट्सएप हर दिन अपने यूजर्स डेटा को एक्पोर्ट करता है.
टेस्ला के सीईओ ने कहा कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हर रात उपयोगकर्ता का डेटा निर्यात करने का लक्ष्य रखा है. एक यूजर्स ने एक्स, पूर्व में ट्विटर, पर पोस्ट किया कि व्हाट्सएप हर रात उपयोगकर्ता डेटा निर्यात करता है, जिसका विश्लेषण किया जाता है और लक्षित विज्ञापन के लिए उपयोग किया जाता है, जिससे उपयोगकर्ता उत्पाद बन जाते हैं, ग्राहक नहीं. उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मस्क ने लिखा, व्हाट्सएप हर रात आपके यूजर डेटा को एक्सपोर्ट करता है. कुछ लोग अभी भी सोचते हैं कि यह सुरक्षित है.
WhatsApp exports your user data every night.
— Elon Musk (@elonmusk) May 25, 2024
Some people still think it is secure. https://t.co/LxDs7t7HSv
यह पहली बार नहीं है कि टेक अरबपति ने मेटा और उसके प्लेटफार्मों की आलोचना की है. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने विज्ञापन प्रथाओं के लिए मंच की आलोचना की. मस्क ने तब मेटा को 'अति लालची' कहा और विज्ञापनदाताओं के अभियानों का श्रेय लेने में अत्यधिक अवसरवादी है. मस्क ने कहा था कि हम क्रेडिट का दावा करने में बहुत खराब हैं और मेटा क्रेडिट का दावा करने में बहुत लालची है.
मस्क और जुकरबर्ग लंबे समय से एक-दूसरे की आलोचना करते रहते है. कुछ समय पहले मस्क ने जुकरबर्ग को केज फाइट की भी चुनौती दी थी. दोनों की कंपनियां ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाती हैं. इस लिए प्रतिस्पर्धा चरम पर रहती है. एलन मस्क के आरोप पर फिलहाल मेटा की तरफ से कोई जवाब नहीं आय़ा है.