UPI पेमेंट करते समय जरूर दें इन बातों का ध्यान, नहीं तो…!
UPI Fraud: ऑनलाइन किसी को पैसा शेयर करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. अगर ध्यान नहीं दिया गया तो आपको पैसा चोरी हो सकता है. स्कैमर्स ऑनलाइन पेमेंट के लिए किस-किस तरह से लोगों को ठगते हैं, चलिए जानते हैं, साथ ही ये भी जानेंगे कि आप केसै बच सकते हैं.

UPI Fraud: साइबर स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, जिससे कई भोले-भाले लोग उनके जाल में फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल के पहले छह महीनों में 26,000 से ज्यादा लोगों के साथ UPI से जुड़े फ्रॉड हुए हैं. आइए जानते हैं कुछ सामान्य UPI फ्रॉड स्कैम्स के बारे में और साथ ही इससे बचने के तरीके भी.
कॉमन UPI फ्रॉड स्कैम्स
फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट्स: स्कैमर्स एक नकली इमेज बनाते हैं, जिसमें यह दिखाया जाता है कि किसी को पैसे भेजे गए हैं. इसके जरिए वे व्यक्ति से पैसे वापस मांगते हैं.
दोस्त बनकर मांगना: स्कैमर्स AI Voice Cloning और Deepfake टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके खुद को किसी दोस्त या रिश्तेदार के तौर पर दिखाते हैं। फिर किसी इमरजेंसी का बहाना बनाकर पैसे मांगते हैं.
फेक यूपीआई क्यूऐआर कोड: स्कैमर्स फर्जी UPI QR कोड का इस्तेमाल करते हैं. जब आप इसे स्कैन करते हैं, तो यह आपको एक फेक वेबसाइट पर ले जाता है, जहां आपसे पैसे जमा करने के लिए कहा जाता है.
स्क्रीन मॉनिटरिंग ऐप्स: कुछ संदिग्ध ऐप्स आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं और आपके बैंक लॉगइन या UPI कोड को चुरा सकते हैं. इसके बाद, स्कैमर्स आसानी से आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं.
साइबर स्कैमर्स से कैसे बचें:
UPI PIN शेयर न करें: यूपीआई पिन आपके एटीएम पिन की तरह होता है. इसे किसी के साथ भी साझा न करें. स्कैमर्स अक्सर कस्टमर सपोर्ट या बैंक अधिकारी बनकर आपको यूपीआई पिन या OTP मांग सकते हैं.
पेमेंट रिसीव करते समय सतर्क रहें: जब आप पेमेंट करते हैं, तो यूपीआई पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होती. अगर कोई आपसे पिन मांगता है, तो वह स्कैम हो सकता है.
अनचाही पेमेंट लिंक से सावधान रहें: अनजान पेमेंट लिंक पर क्लिक न करें जो आपको SMS, ईमेल या मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भेजे जाते हैं. स्कैमर्स इनका इस्तेमाल करके आपकी बैंक या पर्सनल डिटेल्स चुरा सकते हैं.
स्मार्टफोन को सुरक्षित रखें: अपने स्मार्टफोन को एक मजबूत पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से सुरक्षित रखें. इसके लिए एंटीवायरस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप साइबर स्कैमर्स से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. हमेशा सतर्क रहें और हर संदिग्ध एक्टिविटी पर ध्यान दें.