अपनाएं डिजिटल पुलिसिंग और घर बैठे कराएं जरूरी काम, जानें 

Digital Police Portal Use: केंद्र सरकार ने डिजिटल पुलिसिंग की वेबसाइट को साल 2017 में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को गृह मंत्रालय के साथ मिलकर लॉन्च किया था. आप घर बैठे ही इसकी तमाम सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Shubhank Agnihotri

Digital Police Portal Use: पुलिस के बारे में तो हर कोई जानता ही है लेकिन क्या आपने डिजिटल पुलिसिंग के बारे में सुना है?  नहीं सुना... हैरानी की बात है सूचना क्रांति के दौर में आप अब भी डिजिटल पुलिसिंग से अंजान हैं.  कोई बात नहीं इसके बारे में हम आपको बताते हैं कि यह आपके कितने काम की है. आप घर बैठे ही इसकी तमाम सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


केंद्र सरकार ने डिजिटल पुलिसिंग की वेबसाइट को साल 2017 में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को गृह मंत्रालय के साथ मिलकर लॉन्च किया था. 

डिजिट पुलिस पोर्टल पुलिस के जरिए नागरिकों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से नागरिक सेवाएं प्रोवाइड कराई जाती हैं. इस वेबसाइट की मदद से आप किसी गुमशुदा शख्स की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.इसके अलावा कई अन्य काम भी कर सकते हैं. 


डिजिटल पुलिस पर कौन सी सेवाएं मिलती हैं? 

  • वाहन एनओसी जेनरेशन
  • गुमशुदा व्यक्तियों की खोज
  • निकटतम पुलिस स्टेशन की जानकारी
  • घोषित अपराधियों की जानकारी


यह सेवाएं भी डिजिटल पुलिस के पोर्टल से प्राप्त की जा सकती हैं.

  • नौकरों, रोजगार, पासपोर्ट, वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण आदि के लिए सत्यापन अनुरोध करना
  • जानकारी साझा करने और नागरिकों को आवश्यक फॉर्म डाउनलोड करने में सक्षम बनाने के लिए पोर्टल
  • संबंधित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करना
  • शिकायतों की स्थिति प्राप्त करना
  • लापता/अपहृत व्यक्तियों का विवरण