menu-icon
India Daily

Google Layoffs 2024: गूगल से इस साल भी धड़ाधड़ निकाले जाएंगे लोग, CEO ने खुद दिए संकेत

सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में इनवेस्टमेंट करने जा रही है, ऐसे में इस साल नौकरियोंं में ज्यादा कटौती होने वाली है. 

Shilpa Srivastava
Google Layoffs 2024

हाइलाइट्स

  • गूगल के कर्मचारियों पर खतरे के बादल
  • सुंदर पिचाई ने दिए जॉब कट के संकेत

Google Layoffs 2024: पिछले साल से Google के कर्मचारियों के ऊपर कॉस्ट कटिंग के बादल घिरे हुए हैं. अभी तक कई हजार लोगों को जॉब से निकाला जा चुका है. अब एक बार फिर से Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस साल नौकरियोंं में ज्यादा कटौती होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में इनवेस्टमेंट करने जा रही है. 

सुंदर पिचाई ने कहा, "हमारे पास बहुत बड़ा लक्ष्य है और हम इस साल अपनी बड़ी प्राथमिकताओं में निवेश करेंगे." साथ ही कहा है, "असलियत यह है कि इस इनवेस्टमेंट के लिए हमें कुछ कठिन रास्ते चुनने होंगे. कुछ टीमों की भूमिकाएं खत्म की जाएंगी.”

पिचाई ने जो लेटेस्ट मैसेज किया है उसमें कॉस्ट कटिंग को जारी रखने के संकेत दिए हैं. बता दें कि गूगल में साल 2023 की शुरुआत से ही लेऑफ शुरू किए थे. जनवरी 2023 में कंपनी ने घोषणा की थी कि वो 12000 जॉब्स को खत्म करेगी. यह फुल टाइम काम करने वालों का 6 फीसद है. सिर्फ यही नहीं, गूगल ने लैपटॉप और इक्यूपमेंट्स जैसी सुविधाओं को कम कर दिया था. 

पिचाई ने जो मैसेजहाल ही में दिए गए मैसेज में कहा है, "जॉब कट पिछले साल की कटौती के लेवल पर नहीं होगी और हर टीम इससे प्रभावित नहीं होगी. मैं जानता हूं कि अपने साथियों और टीम्स को प्रभावित होते देखना बहुत मुश्किल है."

पिछले हफ्ते Google ने सेंट्रल इंजीनियरिंग, हार्डवेयर और एडर्टाइजमेंट समेत अन्य सेक्टर्स में कई जॉब्स में कटौती की थी. इनमें से 1,000 से ज्यादा स्टाफ्स को निकाल दिया गया था. पिछले बुधवार को गूगल ने 100 YouTube स्टाफ को निकाल दिया था. 

पिछले महीने, Google ने अपना सबसे बड़ा AI मॉडल, जेमिनी लॉन्च किया था. कुछ टेस्टिंग्स में, मॉडल की परफॉर्मेंस चैटजीपीटी से आगे निकल गई थी.