Morphed Images Scam: पिछले कुछ सालों में हमने ऑनलाइन स्कैम के मामलों में तेजी देखी गई है. स्कैमर्स लोगों की जानकारी चुराते हैं और साथ ही बैंक अकाउंट पर भी सेंध लगाते हैं. इस तरह के मामले लगातार आते रहते हैं. हाल ही में पश्चिम बंगाल से एक ऐसा ही स्कैम सामने आया है, जहां एक 70 साल के रिटयर्ड सरकारी कर्मचारी को स्कैमर्स ने 6.6 लाख रुपये का चूना लगाया है.
द टेलीग्राफ ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले का रहने वाले एक व्यक्ति के साथ यह घटना हुई. यह स्कैम करीब एक महीने पहले तब शुरू हुआ जब व्यक्ति को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया. कॉल उठाने पर उसे स्क्रीन पर एक लड़की दिखाई दी. रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि व्यक्ति ने कॉल पर महिला से बात की या नहीं. हालांकि, कुछ दिनों बाद, कथित तौर पर उस व्यक्ति को एक और वीडियो कॉल आया. इस बार कॉल करने वालों ने उसे महिला के साथ अपनी एक डिजिटल रूप से मॉर्फ की गई फोटो दिखाई.
अपनी फोटो को देखकर व्यक्ति हैरान और घबरा गया. डर को और बढ़ाने और उससे पैसे ऐंठने के लिए महिला ने फिर पैसे मांगे और धमकी दी कि अगर उसने ऐसा करने से मना किया तो वह सोशल मीडिया पर फोटो को वायरल कर देगी. खुद को बचाने के लिए बुजुर्ग व्यक्ति ने पहले तो पैसे चुकाने पर विचार किया लेकिन बाद में वो हिचकिचाने लगा. ऐसा होता देख स्कैमर्स ने उसे डराना शुरू किया.
जब व्यक्ति ने पैसे देने से इनकार किया तो स्कैमर्स ने उसे फिर से फोन किया. इस बार, पुलिस अधिकारियों का भेष बनाकर व्यक्ति को लूटना चाहा. उन्होंने झूठा दावा किया कि महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया है और उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. फेक अधिकारियों ने व्यक्ति को यह भी चेतावनी दी कि अगर उसने महिला के इलाज का खर्च नहीं चुकाया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. धमकियों से डरकर व्यक्ति ने घबराहट में स्कैमर्स को लगभग 6.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
हालांकि, स्कैमर्स यहीं नहीं रुके. उन्होंने और पैसे मांगना जारी रखा. इस लगातार दबाव ने व्यक्ति का शक बढ़ा दिया और आखिरकार उसने अपनी पत्नी को अपनी आपबीती बताई. उनकी पत्नी को एहसास हुआ कि यह एक स्कैम था और उन्होंने उनसे जल्द से जल्द पुलिस को इसकी सूचना देने की रिक्वेस्ट की.