menu-icon
India Daily

iPhone, iPad और Mac यूजर्स सावधान, ये खामी खराब कर रही है आपकी डिवाइस; आज करें ये काम

Warning For Apple Users: CERT-In ने Apple यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो पुराने वर्जन्स पर काम करते रहते हैं, तो उनकी डिवाइस खराब हो सकती है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Warning For Apple Users
Courtesy: Grok AI

Warning For Apple Users: भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी, CERT-In ने Apple यूजर्स को एक नई सिक्योरिटी बग के बारे में चेतावनी दी है, जो आईफोन, आईपैड, मैक और यहां तक की विजन प्रो हेडसेट को भी प्रभावित कर सकती है. यह समस्या इन डिवाइसेज को चलाने वाले सॉफ्टवेयर के पुराने वर्जन्स जैसे iOS, iPadOS, macOS और visionOS में मिल रही हैं. 

इस खामी को कम जोखिम वाला माना जा रहा है, लेकिन अगर आपने अपनी डिवाइस को  अपडेट नहीं किया है, तो यह जोखिम खतरनाक बन सकता है. यह बग ऐप्स के क्रैश होने, सिस्टम में अस्थिरता या आपके डिवाइस की सर्विसेज में समस्याएं पैदा कर सकता है. यह खामी Apple के सिस्टम के एक हिस्से FontParser से आती है, जो डिवाइस पर फॉन्ट्स को संभालता है. 

सिस्टम मेमोरी खराब कर सकता है यह बग:

यह समस्या आउट-ऑफ-बाउंड्स राइट नाम की एक समस्या से जुड़ा है, जिसका मतलब है कि अटैकर्स हानिकारक फॉन्ट्स बना सकते हैं. जब इन फॉन्ट्स को इस खामी वाले डिवाइस में प्रोसेस किया जाता है, तो यह सिस्टम मेमोरी को खराब कर सकता है. सिर्फ यही नहीं, यह कई सुविधाओं को बंद भी कर सकता है. इसे डेनियल-ऑफ-सर्विस (DoS) हमला कहा जाता है. 

CERT-In ने दी चेतावनी:

CERT-In ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सिस्टम अस्थिरता और डिवाइस डाउनटाइम का जोखिम बढ़ सकता है. यह समस्या उन Apple डिवाइस को प्रभावित करती है जो पुराने सॉफ्चवेयर वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें वर्जन 18.7.1 से पहले के iOS और iPadOS, वर्जन 26.0.1 से पहले के macOS Tahoe, वर्जन 15.7.1 से पहले के macOS Sequoia, वर्जन 14.8.1 से पहले के macOS Sonoma और वर्जन 26.0.1 से पहले के visionOS शामिल हैं. अगर आपका डिवाइस भी किसी पुराने वर्जन पर चल रहा है, तो एप्पल आपको समस्या को ठीक करने के लिए ओएस अपडेट करने की सलाह देता है.