Lava Agni 4 Teaser: लावा अग्नि 4 जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन का टीजर जारी किया गया है. इसमें फोन ब्लैक कलर में दिखाया गया है. इसमें रियर कैमरा हॉरिजॉन्टली प्लेस किया गया है. साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट मौजूद है. यह 6.78 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 7000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. इस बार लावा के फोन का डिजाइन कुछ अलग होने वाला है.
लावा ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट के जरिए पुष्टि कर बताया है कि लावा अग्नि 4 नवंबर में भारत में लॉन्च होगा. टीजर पोस्टर में फोन के रियर डिजाइन की झलक मिलती है, जो पहले लीक हुई तस्वीर से काफी हद तक एक जैसी है. फोन को ब्लैक कलर में दिखाया गया है.
इस फोन को भारत में 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन दी जा सकती है. साथ ही इसमें डिस्प्ले होने की बात कही गई है. इसमें 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट और UFS 4.0 स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है.
इस फोन में 7000mAh से ज्यादा की बैटरी दी गई है. इसमें दो 50 मेगापिक्सल कैमरों वाला ड्यूल रियर कैमरा यूनिट दी गई है.
बता दें कि पिछले साल लावा अग्नि 3 लॉन्च किया गया था. इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच 1.5K (1200x2652 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है. साथ ही इसमें 1.74 इंच AMOLED टचस्क्रीन दी गई है. यह 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट पर चलता है.
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.