menu-icon
India Daily

Vivo V60e India Launch: भारत में लॉन्च होगा वीवो का नया फोन, मिलेंगे कई नए शानदार फीचर्स

Vivo V60e India Launch: वीवो कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. इस फोन में क्या कुछ दिया जा सकता है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vivo V60e India Launch
Courtesy: Vivo

Vivo V60e India Launch: Vivo भारत में Vivo V60e लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन पहले से ही लोकप्रिय Vivo V60 सीरीज का हिस्सा होगा. आधिकारिक लॉन्च से पहले ही, Vivo ने इस नए फोन के कई आकर्षक फीचर्स और जानकारी साझा की है. इसमें एक खास ऑरा लाइट भी है, जो फोटोज में बेहतर रोशनी के लिए सॉफ्ट एलईडी फ्लैश की तरह काम करता है.

इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा. इसमें 200 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) शामिल है. इसमें वाइड-एंगल शॉट्स के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है. सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसमें 92-डिग्री वाइड-एंगल व्यू मिलता है. यह ग्रुप सेल्फी या वाइड शॉट्स के लिए एकदम सही है. AI फेस्टिवल पोर्ट्रेट नामक एक खास फीचर केवल भारत में ही उपलब्ध होगा. 

कैसा होगा डिजाइन: 

यह फोन एलीट पर्पल और नोबल गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा. इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, यानी प्रीमियम लुक के लिए स्क्रीन चारों तरफ से थोड़ी कर्व्ज होगा. इसमें बहुत पतले बेजल और सेल्फी कैमरे के लिए एक छोटा सा पंच-होल भी मौजूद है. यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है.

इस फोन में फनटच ओएस 15 के साथ एंड्रॉइड 15 दिया गया है. इसके साथ 3 साल तक एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया गया है. इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि फोन जल्दी चार्ज होगा.

फोन में मौजूद होगा स्मार्ट AI फीचर:

V60e में AI कैप्शन जैसे स्मार्ट AI टूल शामिल हैं, जो रीयल-टाइम में मीटिंग्स को ट्रांसक्राइब, ट्रांसलेट और समराइज कर सकते हैं. यह आपके स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को और भी बेहतर और स्मार्ट बनाने के लिए जेमिनी एआई फीचर्स को भी सपोर्ट करता है.