Smartphone Discount: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2025 अगले महीने खत्म होने जा रही है. कंपनी ने सेल के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है. यह सेल 23 सितंबर से शुरू हुई थी. फ्लिपकार्ट ने स्मार्ट टीवी, फोन, स्मार्टवॉच, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट, होम अप्लायंस, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पीसी और लैपटॉप जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
बिग बिलियन डेज सेल 2025 के दौरान, कंपनी ग्राहकों को एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की इंस्टैंट छूट मिलेगी. किस फोन पर कितना डिस्काउंट दिया जाएगा, ये हम आपको यहां बता रहे हैं.
कंपनी के अनुसार, क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 1,500 रुपये तक और क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये तक छूट मिलेगी. यहां से आप iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 16, iPhone 14, Samsung Galaxy S25+, Poco F7 5G आदि जैसे स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा. यहां से कई फोन्स को 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर भी खरीदा जा सकेगा.
2 अक्टूबर तक, फ्लिपकार्ट ब्लैक सब्सक्राइबर पिछले साल के iPhone 16 Pro को 128GB बेस मॉडल के लिए 85,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, 1000 रुपये की छूट भी मिलेगी. आईसीआईसीआई बैंक या एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 5,000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं, iPhone 16 Pro Max को 94,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
iPhone 14 और iPhone 16 को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इनके बेस वेरिएंट को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2025 के दौरान क्रमशः 39,999 रुपये और 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल खत्म होने से पहले आप इन ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. इनके साथ आप अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं.