menu-icon
India Daily

Vivo T4R Sale: सेल के लिए उपलब्ध हुआ Vivo T4R, मिलेंगे कमाल के ऑफर्स

Vivo T4R Sale: Vivo ने हाल ही में भारत में अपनी T4 सीरीज का नया फोन लॉन्च किया था. इस फोन की सेल अब शुरू हो चुकी है. यह फोन मिड-बजट कैटेगरी में आता है. 

Shilpa Shrivastava
Vivo T4R

Vivo T4R Sale: Vivo ने हाल ही में भारत में अपनी T4 सीरीज का नया फोन लॉन्च किया था. इस फोन की सेल अब शुरू हो चुकी है. यह फोन मिड-बजट कैटेगरी में आता है. इसके साथ कई आकर्षक ऑफर्स दिए गए हैं. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर, क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है. 

कीमत की बात करें तो यह तीन वेरिएंट में आता है. इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,499 रुपये है. इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है. वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है. इसे आर्कटिक व्हाइट और ट्वाइलाइट ब्लू कलर में भी खरीदा जा सकेगा. 

Vivo T4R के ऑफर्स: 

इस फोन को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक या एक्सिस बैंक के कार्ड के जरिए भी खरीदा जा सकेगा, जिसके साथ 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा 2,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं.

Vivo T4R के फीचर्स: 

इसमें 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 5G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. 

फोन में 5700mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी विकल्पों में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फ़ाई 6 और अन्य फीचर शामिल हैं.