menu-icon
India Daily

Vishing Attacks on Government Officials: आम जनता नहीं अब हैकर्स के निशाने पर आई सरकार, इस कॉल पर विश्वास करना पड़ेगा भारी

Vishing Attacks on Government Officials: हैकर्स का आतंक बढ़ता ही जा रही है और अब ये आम जनता को नहीं बल्कि सरकार पर भी धावा बोल रहे हैं. इसके लिए सरकार ने चेतावनी भी जारी की है जिससे सरकार अपने अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Vishing Attacks on Government Officials
Courtesy: Freepik

Vishing Attacks on Government Officials: आम जनता पर तो हैकर्स का खतरा मंडरा ही रहा है और अब हैकर्स सरकारी अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. सरकार ने अपने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि फोन कॉल्स के दौरान जो कॉलर आईडी दिखाई देती है उस पर भरोसा करना जोखिम भरा हो सकता है. चेतवानी में कहा गया है कि इस जानकारी को हैकर्स मैनिप्यूलेट कर सकते हैं. इस तरह से कॉल को ऐसा दिखाया जाता है कि वो किसी वैध सरकारी नंबर से आ रही है. इसकी गंभीरता को हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है. 

नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा जारी इस साइबर सुरक्षा चेतावनी को अलग-अलग सरकारी डिपार्टमेंट और मंत्रालयों को भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि "हैकर्स खुद को किसी संस्था, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों या टेक्नीकल हेल्प कर्मचारियों के तौर पर खुद को दिखा सकते हैं." हाल के महीनों में सरकारी अधिकारियों को टारगेट किया जा रहा है और उनकी प्राइवेट जानकारी चुराई जा रही हैं. इसके लिए आधिकारिक सिस्टम में अनधिकृत तरह से घुसना पड़ता है और ऐसा करने के लिए विशिंग अटैक में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकरा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कॉलर आईडी की जानकारी को आसानी से स्पूफ किया जा सकता है.

Vishing अटैक क्या है?

Vishing या वॉइस-फिशिंग एक तरह का सोशल इंजीनियरिंग साइबर अटैक है, जिसमें स्कैमर फोन पर धोखाधड़ी कर लोगों को उनकी सेंसिटिव जानकारी शेयर करने के लिए बहकाते हैं. इसमें बैंक डिटेल्स, पासवर्ड या सोशल सिक्योरिटी नंबर की जानकारी चुराना शामिल होता है. Vishing अटैक में, स्कैमर्स खुद को अक्सर वैध संगठनों जैसे बैंकों, सरकारी एजेंसियों या टेक्निकल सपोर्ट टीमों से संबंधित दिखाते हैं जिससे वो आपका भरोसा जीत पाएं. इनका सीधा उद्देश्य लोगों की प्राइवेट जानकारी चुराना होता है. इसका इस्तेमाल कर लोगों की आईडेंटिटी चोरी की जाती है और फिर उनके अकाउंट में गलत तरह से एंट्री ली जाती है. 

सरकार की चेतावनी में क्या कहा गया है?

सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो नंबर दिखाई दे रहा है सिर्फ उस पर भरोसा न करें. अगर कोई कॉलर किसी सरकारी एजेंसी का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है, तो आधिकारिक रिकॉर्ड से उसे चेक करें. इसके अलावा यह भी कहा कि संदिग्ध कॉलर द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करने का समय लें और तुरंत कार्रवाई न करें. साथ ही सरकारी अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि किसी भी अनचाही कॉल को लेकर हमेशा सतर्क रहें. खासतौर से तब जब कोई आपकी जानकारी मांग रहा हो.