Infinix GT 30 Pro 5G India Launch: इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी को भारत में लॉन्च किया गया. इसमें साइबर मेचा 2.0 डिजाइन है, जिसके पीछे कस्टमाइजेबल LED लाइट पैनल हैं. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्टीमेट प्रोसेसर और 45 वॉट वायर्ड और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही यह एक गेमिंग-फोक्स्ड स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सभी कुछ.
इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी की भारत में कीमत: इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी की भारत में कीमत ₹24,999 है. यह इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है. बता दें कि बिक्री के पहले दिन फोन का बेस वेरिएंट ₹22,999 में उपलब्ध होगा. इस फोन की सेल 12 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू आयोजित की जाएगी. यह ब्लेड व्हाइट और डार्क फ्लेयर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
इसमें 6.78 इंच का 1.5 के एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है. फोन में 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसके डिस्प्ले में पैनल ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई प्रोटेक्शन और टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट-फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन सपोर्ट दिया गया है.
यह फोन 4एनएम ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस है. फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित है. इसमें एआई नोट, फोलैक्स और राइटिंग असिस्टेंट जैसी इनफिनिक्स एआई सर्विसेज दी गई हैं. इसका एक्सबूस्ट गेमिंग इंजन, थर्मल मैनेजमेंट के लिए एआई-सपोर्टेड वीसी कूलिंग सिसमट के साथ आता है. फोन में बीजीएमआई पर 120 फ्रेम प्रति सेकेंड का सपोर्ट मौजूद है.
इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है. फोन में 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 450 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी दी गई है.