menu-icon
India Daily

Aadhaar के साथ गलती से भी न करें ये भूल, बंद हो जाएगा आपका कार्ड

Aadhaar Card Mistakes: आपको अपने आधार कार्ड को सही तरह से रखना होगा और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका आधार कार्ड बंद किया जा सकता है. इसके लिए UIDAI ने पोस्ट कर आग्रह किया है कि आधार कार्ड के क्यूआर कोड के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं करनी है. 

auth-image
India Daily Live
Aadhaar Card Mistakes
Courtesy: Canva

Aadhaar Card Mistakes: आधार कार्ड हर यूजर के लिए जरूरी है. आधार का इस्तेमाल कई तरह के कामों के लिए किया जाता है जैसे बैंक अकाउंट खोलने, स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने, हेल्थ सर्विसेज का लाभ लेना और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ये जरूरी होता है. यह जितना जरूरी है, उतना ही खतरनाक भी बन सकता है. अगर आपके आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई तो कानूनी समस्याएं हो सकती हैं क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक डाटा होता है जिसके चोरी होने से दिक्कत हो सकती है. 

UIDAI ने लोगों को अपने आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ न करने और सही से इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. UIDAI ने बताया कि आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड को सभी सिस्टम और mAadhaar ऐप या आधार QR कोड स्कैनर का इस्तेमाल करके वेरीफाई किया जा सकता है. इस क्यूआर कोड के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ की जाती है तो इस स्थिति में आधार कार्ड को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में अपने आधार कार्ड को सही तरह से रखना आपकी जिम्मेदारी है. 

फ्री में अपडेट होगा आधार कार्ड:UIDAI ने फ्री आधार अपडेट की तारीख को बढ़ा दिया है. अब यूजर्स फ्री में 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं. यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. UIDAI लोगों को अपने आधार में डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. 

आधार कार्ड में डिटेल्स अपडेट करना क्यों जरूरी है:

फेक आइडेंटिटी को खत्म करने और स्कैमिंग को रोकने के लिए आधार को अपडेट कराना बेहद जरूरी है. UIDAI ने नागरिकों से हर दस साल में कम से कम एक बार अपने आधार डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करने का आग्रह किया है. इसमें नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जानकारी MyAadhaar पोर्टल या किसी भी आधार सेंटर जाकर अपडेट कराई जा सकती हैं. इसके लिए आपको राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट और पासबुक जैसे डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करना होगा.