menu-icon
India Daily

ये हुई न बात! iPhone 11 और SE जितने पुराने फोन में भी मिलेगा iOS 18

iOS 18 Rollout: अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको अब iOS 18 का अपडेट दिया जाएगा. इस लिस्ट में 25 डिवाइसेज मौजूद हैं जिन्हें ये नया अपडेट मिलेगा. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी डिवाइस इस लिस्ट में है या नहीं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

India Daily Live
ये हुई न बात! iPhone 11 और SE जितने पुराने फोन में भी मिलेगा iOS 18
Courtesy: Apple

iOS 18 Rollout: Apple का मोस्ट अवेटेड iOS 18 सॉफ्टवेयर अपडेट आज से रोलआउट होना शुरू हो जाएगा. इस अपडेट में iPhone यूजर्स के लिए कई रोमांचक फीचर्स दिए जाएंगे जो फोन एक्सपीरियंस बढ़ा देंगे. यह नया OS अपडेट कई तरह के सुधार के साथ पेश किया जाएगा जिसमें होम स्क्रीन को कस्टमाइज करना, अपडेटेड फोटो ऐप, सफाई एन्हांसमेंट और बहुत कुछ शामिल है. इसके अलावा, Apple इंटेलिजेंस भी पेश किया जाएगा जो चुनिंदा डिवाइस के लिए ही उपलब्ध होगा. 

iPhone 16 सीरीज तो iOS 18 के साथ ही पेश की गई है. लेकिन कई पुराने मॉडल भी हैं जिनमें यह अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा. इस लिस्ट में 25 डिवाइसेज शामिल हैं. यहां हम आपको उन डिवाइसेज के बारे में बता रहे हैं जो iOS 18 अपडेट के लिए आएंगे.

इन फोन्स पर दिया जाएगा iOS 18 अपडेट:

हर डिवाइस में नहीं मिलेंगे iOS 18 के सारे फीचर्स: 

इस नए अपडेट को कई डिवाइसेज में उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन हर डिवाइस को इस अपडेट के सभी फीचर्स नहीं दिए जाएंगे. खासतौर से, Apple इंटेलिजेंस केवल सीमित डिवाइस पर ही उपलब्ध होगा, जिसमें iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और पूरी iPhone 16 लाइनअप शामिल हैं. ऐसे में अगर आपको नए अपडेट के सारे फीचर्स चाहिए तो आपको अपने फोन को अपग्रेड करना होगा.