T1 Mobile Launched: ट्रंप फैमिली ने लॉन्च किया T1 Mobile, जानें आखिर क्या है खासियत
T1 Mobile Launched: ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने अपने नए ट्रम्प मोबाइल की घोषणा कर दी है. यह नई फोन सर्विस और हैंडसेट ब्रांड है जिसे टी1 मोबाइल भी कहा जाता है.

T1 Mobile Launched: ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने अपने नए ट्रम्प मोबाइल की घोषणा कर दी है. यह नई फोन सर्विस और हैंडसेट ब्रांड है जिसे टी1 मोबाइल भी कहा जाता है. एरिक ट्रम्प के अनुसार, इसका लक्ष्य खचाखच भरे मोबाइल मार्केट को एक ऐसा ऑप्शन उपलब्ध कराना है जो किफायती हो. साथ ही कहा, "अमेरिकी एक ऐसी वायरलेस सर्विस के हकदार हैं जो सस्ती हो और क्वालिटी के मामले में बेस्ट है."
ट्रम्प के मेक अमेरिका ग्रेट नारे के तहत इसे पेश किया गया है. इस फोन की कीमत $499 है. इसे अगस्त महीने में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, ट्रम्प मोबाइल इस फोन को नहीं बनाएगा, बल्कि इसे वेरिजोन, एटीएंडटी और टी-मोबाइल के साथ साझेदारी में बनाया जाएगा.
मंथली प्लान 47 Plan भी किया पेश:
बता दें कि टी1 मोबाइल के साथ एक मंथली प्लान 47 Plan भी पेश किया गया है. इस प्लान की कीमत $47.45 होगी जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, टेक्स्ट, डाटा और फ्री रोडसाइड अस्सिटेंट समेत टेलिहेल्थ सर्विस भी मौजूद होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि वह सरकारी ताकत का इस्तेमाल अपने विरोधियों को निशाना बनाने और समर्थकों को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे हैं. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां उन्होंने अपने निजी हितों के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया.
Apple से भी भिड़ चुके हैं ट्रंप:
जैसे कि फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमिशन ने उन मीडिया चैनलों की जांच शुरू कि जिन्हें ट्रंप पसंद नहीं करते हैं, जबकि FCC टेलीकॉम कंपनियों को कंट्रोल करता है. इतना ही नहीं, ट्रंप की कई बार बड़ी टेक कंपनियों जैसे Apple से भी भिड़ंत हो चुकी है. पिछले महीने, ट्रंप ने Apple को धमकी दी कि अगर वह भारत में iPhones बनाना जारी रखती है, तो उन पर 25% टैक्स (टैरिफ) लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि Apple को अपना प्रोडक्शन अमेरिका में लाना चाहिए.



