TRAI Scam Calls: फ्रॉड कॉल की बढ़ती संख्या चिंताजनक हो चुकी है. इसके लिए टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक सलाह जारी की है जिसमें यूजर्स को स्कैम कॉल्स से सावधान रहने के लिए कहा है. ये स्कैमर अक्सर TRAI या अन्य आधिकारिक संस्था से होने का दावा करते हैं. ये अक्सर बिलिंग, KYC अपडेट या मोबाइल सर्विसेज को डिस्कनेक्ट करने की धमकी देते हैं और लोग डरकर उनकी सारी बातें मान लेते हैं.
कुछ ही समय पहले TRAI ने कहा है कि वो किसी भी यूजर को उनकी मोबाइल सर्विसेज को डिस्कनेक्ट करने के लिए कॉल नहीं करता है. ट्राई से होने का दावा करने वाले किसी भी कॉल, मैसेज या नोटिस को इग्नोर करें. ये केवल स्कैम का हिस्सा है. इस तरह की कॉल्स के चक्कर में फंसकर लोगों ने अपने लाखों-करोड़ों रुपये गंवाए हैं. ऐसे में आपको टेलीकॉम स्कैम से बचकर रहना होगा. यह कैसे करना है, चलिए जानते हैं.
फ्रॉड टेलीकॉम स्कैम से बचने के लिए नीचे दिए टिप्स को फॉलो करें:
- अननोन सोर्सेज से आने वाले कॉल या मैसेज पर निजी जानकारी शेयर न करें.
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
- अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी को किसी के साथ शेयर न करें. इन्हें कहीं पब्लिक प्लेटफॉर्म पर भी न डालें.
- अपने फोन की सेटिंग्स में सिक्योरिटी ऑप्शन को इनेबल करें.
- अपने फोन को लगातार अपडेट करते रहें.
- किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी को तुरंत रिपोर्ट करें.
- टेलिकॉम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के जरिए ही किसी सर्विस का बेनिफिट लें.
- अपने फोन को किसी भी पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट न करें.
- फोन में हमेशा सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके रखें.
- फोन का पासवर्ड या पिन किसी के साथ भी शेयर न करें.
- कोई फोन पर पैसा मांगे तो फोन को डिस्कनेक्ट कर दें. इस तरह की रिक्वेस्ट पर ध्यान न दें.
- फोन पर कोई जल्दी-जल्दी कार्रवाई करने के लिए कहे तो आपको जल्दबाजी नहीं करनी है.