menu-icon
India Daily

रणवीर सिंह के बाद अब ये एक्टर बनेगा नया डॉन? फरहान अख्तर की फिल्म को लेकर आया बड़ा ट्विस्ट!

पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'डॉन' फिर से सुर्खियों में है. पहले अमिताभ बच्चन ने 1978 की क्लासिक फिल्म में डॉन का रोल प्ले किया, फिर शाहरुख खान ने 2006 और 2011 में रीमेक में धमाल मचाया. अब 'डॉन 3' को लेकर नई खबरें आ रही हैं जो फैंस को एक्साइटेड कर रही हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
रणवीर सिंह के बाद अब ये एक्टर बनेगा नया डॉन? फरहान अख्तर की फिल्म को लेकर आया बड़ा ट्विस्ट!
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'डॉन' फिर से सुर्खियों में है. पहले अमिताभ बच्चन ने 1978 की क्लासिक फिल्म में डॉन का रोल प्ले किया, फिर शाहरुख खान ने 2006 और 2011 में रीमेक में धमाल मचाया. अब 'डॉन 3' को लेकर नई खबरें आ रही हैं जो फैंस को एक्साइटेड कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर सिंह फिल्म से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऋतिक रोशन को लीड रोल के लिए अप्रोच किया जा रहा है.

रणवीर सिंह के बाद अब ऋतिक रोशन बनेंगे नया डॉन?

कुछ दिनों पहले खबर आई कि रणवीर सिंह ने 'धुरंधर' की सुपरहिट सक्सेस के बाद 'डॉन 3' छोड़ दी है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से हुआ. मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि फरहान अख्तर ऋतिक रोशन से बात कर रहे हैं. बातचीत अभी शुरुआती स्टेज पर है, लेकिन ऋतिक इस रोल के लिए स्ट्रॉन्ग कंटेंडर हैं.

दिलचस्प बात ये है कि ऋतिक और 'डॉन' का कनेक्शन पुराना है. साल 2006 में जब फरहान ने पहली 'डॉन' बनाई, तो उनकी पहली चॉइस ऋतिक रोशन ही थे. फरहान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'लक्ष्य' फिल्म के बाद वो ऋतिक के साथ फिर काम करना चाहते थे. लेकिन स्क्रिप्ट लिखते वक्त शाहरुख खान का नाम ज्यादा फिट लगा. ऋतिक ने बड़े दिल से कहा था कि फरहान अपनी फिल्म जैसी चाहें वैसी बनाएं. अब 19 साल बाद वो पुरानी बात फिर शुरू हो गई है.

फरहान अख्तर की फिल्म को लेकर आया बड़ा ट्विस्ट!

ऋतिक रोशन एक्शन हीरो के रूप में हमेशा हिट रहे हैं. 'वॉर', 'कृष' सीरीज और 'फाइटर' जैसी फिल्मों में उनका स्टाइल और एक्शन फैंस को पसंद आता है. 'डॉन 2' में तो उनका कैमियो भी था, जहां शाहरुख का किरदार उनका मास्क पहनकर भागता है. फैंस सोच रहे हैं कि ऋतिक डॉन के रोल में कितने कूल लगेंगे – स्टाइलिश, डेंजरस और स्मार्ट. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होने की प्लानिंग थी, लेकिन अब कास्टिंग चेंज की वजह से थोड़ा डिले हो सकता है. मेकर्स एक बड़े स्टार को फाइनल करना चाहते हैं ताकि फ्रेंचाइजी की लेगेसी बनी रहे.