रूम हीटर नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कंबल देगा शिमला की ठंड में रेगिस्तान जैसी गर्माहट, खरीदने से पहले पढ़ें टिप्स
इस सर्दी आप अपने लिए इलेक्ट्रिक कंबल भी खरीद सकते हैं. इसे खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे इलेक्ट्रिक कंबल खरीदना सुरक्षित और आसान रहेगा.
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. सर्दी आते ही लोगों के गर्म कपड़े और हीटर निकलना शुरू हो जाते हैं. वहीं, कुछ लोग हीटर, रूम हीटर और इलेक्ट्रिक कंबल खरीदने के लिए रैकी करने लगते हैं. देखा जाए तो इलेक्ट्रिक कंबल का कॉन्सेप्ट अभी भारत में नया है, लेकिन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रहा है. यह ठंड के मौसम में गर्माहट पाने का एक अच्छा तरीका है.
अगर आप इस सर्दी इलेक्ट्रिक कंबल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिनके जरिए इसे खरीदना आसान हो जाता है. साथ ही आपके पैसे भी खराब नहीं होते हैं. चलिए जानते हैं कुछ टिप्स जो इलेक्ट्रिक कंबल खरीदना आसान कर देता है.
सिक्योरिटी फीचर्स:
खरीदने से पहले हमेशा यूजर मैनुअल पढ़ना चाहिए. सिक्योरिटी के लिए मल्टीपल टेम्परेचर कंट्रोल और ऑटो शट-ऑफ फीचर पर भी ध्यान दें. कंबल में ऑटो शट-ऑफ फीचर होने का मतलब है कि कंबल तय करने के बाद अपने आप बंद हो जाएगा. इससे आग लगने या ओवरहीटिंग का खतरा नहीं रहता है.
सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन और वायरिंग की क्वालिटी करें चेक:
कंबल का वायरिंग सिस्टम काफी जरूरी है. इसे जरूर चेक करें. ओवरहीटिंग की परेशानी से बचने के लिए आपको इसका सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन और वायरिंग क्वालिटी चेक करनी होगी. इसे चेक करने के लिए सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन जरूरी है. जब भी आप इलेक्ट्रिक कंबल खरीदें तो आपको हमेशा BIS सर्टिफिकेशन, ISI मार्क या किसी सिक्योरिटी स्टैंडर्ड जरूर चेक करने होंगे.
अंदर की वायरिंग मोटी और मजबूत होनी चाहिए, जिससे यह इस्तेमाल करते समय न तो मुड़े और न टूटे. आपको यह याद रखना होगा कि यह एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जो सोते समय आपके आस-पास रहेगा, इसलिए आपको सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन से कभी समझौता नहीं करना चाहिए.
एफिशिएंसी भी करें चेक:
इलेक्ट्रिक कंबल आमतौर पर नॉर्मल या ट्रेडिशनल रूम हीटर की तुलना में कम बिजली खपत करते हैं. अगर आपको ज्यादा बिजली बिल की चिंता रहती है, आप कम वॉट वाला ऑप्शन चुन सकते हैं और हीटर के बजाय इसे खरीद सकते हैं.
इसे मेंटेन करना भी है आसान:
बता दें कि कई इलेक्ट्रिक कंबल रिमूवेबल कंट्रोलर के साथ आते हैं. ऐसे में आप इसे अलग कर सकते हैं. इसे आसानी से धोया भी जा सकता है, लेकिन ऐसा केवल मैनुअल पढ़ने के बाद ही करें. इसे फोल्ड करते समय आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी, जिससे वायरिंग खराब न हो जाए.