Republic Day 2026

बजट सेगमेंट में बड़ा धमाका, मात्र 8999 रुपये में लॉन्च हुआ Tecno Spark Go 3

Tecno Spark Go 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है. चलिए जानेत हैं इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं.

Tecno
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारतीय मार्केट में एक नया मोबाइल लॉन्च कर दिया है. Tecno Spark Go 3 को कंपनी के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर पेश किया गया है. इस जनवरी के आखिरी में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसे 4 कलर में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह फोन यूनिसॉक T7250 चिपसेट से लैस है. 

Tecno Spark Go 3 भारत में कीमत: इस फोन को एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसे अमेजन पर 23 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल देश भर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए इस फोन को उपलब्ध करा दिया गया है. यह फोन बाद में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसे टाइटेनियम ग्रे, इंक ब्लैक, गैलेक्सी ब्लू और ऑरोरा पर्पल कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. 

Tecno Spark Go 3 के फीचर्स: 

टेक्नो स्पार्क गो 3 ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉइड 15 पर चलता है. इसमें 6.74 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है. यह फोन ऑक्टा कोर 4nm यूनिसॉक T7250 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. यह फोन टेक्नो के एला वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है.

फोन में सिंगल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह ड्यूल एलईडी फ्लैश सेटअप के साथ आता है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. इस फोन में AIGC पोर्ट्रेट, AI CAM, पोर्ट्रेट, सुपर नाइट, ब्यूटी, ड्यूल वीडियो, व्लॉग, टाइम-लैप्स, पैनोरमा और प्रो कैमरा मोड दिया गया है. इसमें टेक्नो का ऑफलाइन कॉलिंग फीचर दिया गया है. 

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, 3G, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है. इस फोन के साथ चार साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस मिलेगी.