menu-icon
India Daily

महज 8,499 रुपये में खरीदें iPhone 15! अमेजन पर इस तरह मिलेगा डिस्काउंट

अगर आप iPhone 15 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Amazon Great Republic Day Sale में कुछ ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Shilpa Shrivastava
महज 8,499 रुपये में खरीदें iPhone 15! अमेजन पर इस तरह मिलेगा डिस्काउंट
Courtesy: Apple

नई दिल्ली: अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार ऑफर की जानकारी लाए हैं. Amazon Great Republic Day Sale शुरू हो चुकी है और यहां से कई स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. अगर आप आईफोन फैन हैं, तो यहां हम आपको iPhone 15 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. इस फोन पर 25% तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही EMI ऑफर भी उपलब्ध है.

Apple iPhone 15 की कीमत और ऑफर्स: वैसे तो इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. इसे 25% डिस्काउंट के साथ 52,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आप एक साथ इतना पैसा नहीं देना चाहते हैं, तो आप EMI ऑप्शन भी ले सकते हैं. हर महीने 2,546 रुपये देकर इस फोन को ऑर्डर कर पाएंगे. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. 

फोन पर मिलेगा एक्सचेंज ऑफर:

अगर आपके पास पुराना फोन है और आप उसे एक्सचेंज करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको 44,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर आपको पूरा डिस्काउंट मिल जाता है, तो यह फोन 8,499 रुपये में मिल जाएगा. हालांकि, फोन पर एक्सचेंज ऑफर उसकी मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है. इस फोन के 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं. इसे ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर में खरीदा जा सकेगा. 

iPhone 15 के फीचर्स:

इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मौजूद है, जिससे पिक्चर क्वालिटी क्लियर मिलती है. इस फोन में डायनामिक आइलैंड फीचर मौजूद है. इसके सआथ ही नेक्स्ट-जेनरेशन पोर्ट्रेट इमेज और बेहतर डेप्थ कंट्रोल फीचर्स भी दिए गए हैं. यह फोन ए16 बायोनिक चिपसेट से लैस है. इसके साथ ही बड़ी बैटरी मौजूद है, जो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह MagSafe, Q12, और Qi वायरलेस चार्जिंग क्षमताओं से भी लैस है. 

फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह फोन iOS 17 पर काम करता है.अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो यह ऑप्शन आपके लिए परफेक्ट रहेगा.