नई दिल्ली: Lava Blaze Duo 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी अपकमिंग ब्लेज सीरीज के बारे में बताया है. यह फोन Lava Blaze Duo 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा सकता है. नए फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा यूनिट दिया गया है. इसके साथ ही सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया जाएगा. इस फोन को अमेजन पर लिस्ट किया गया है, जिसमें कई हार्डवेयर डिटेल्स कंफर्म हो गए हैं.
फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, एक रियर डिस्प्ले भी है जो 1.6 इंच का है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7060 प्रोसेसर से लैस है. लावा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, सटीक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है. इसे ब्लैक कलर में एक रेक्टेंगुलर साइज के कैमरा आईलैंड के साथ दिखाया गया है.
पोन में AI-आधारित 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा यूनिट दिया जाएगा. इसमें जो रियर डिस्प्ले है, उसका डिजाइन काफी हद तक Lava Blaze Duo 5G और Xiaomi 17 Pro सीरीज के डिजाइन जैसा दिखता है. यह रियर स्क्रीन यूजर्स को नोटिफिकेशन एक्सेस करने, म्यूजिक कंट्रोल करने, सेल्फी लेने और अलग-अलग ऐप्स एक्सेस करने की सुविधा देगी.
अमेजन पर Lava Blaze Duo 3 को मूनलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया है, जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन को एंड्रॉइड 15 के साथ बनाया गया है. इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है. इसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स तक की है. इसमें 1.6 इंच का रियर डिस्प्ले है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7060 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है.
इस फोन में में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX752 कैमरा है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें स्टीरियो स्पीकर और IR ब्लास्टर भी है और ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.