menu-icon
India Daily

BMW बाइक और Bullet की कीमत में सोनी ने लॉन्च कर दिया स्मार्ट टीवी, आखिर ऐसा भी क्या है खास

Premium Smart TV: Sony ने भारतीय मार्केट में दो नए टीवी लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 2,19,990 रुपये से शुरू होती है. इनमें कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं जिनमें HDR10, HLG और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मौजूद है. इनकी कीमत एक प्रीमियम बाइक से कहीं ज्यादा है. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स और खासियतें. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sony Bravia 8 OLED Smart TV
Courtesy: Sony

Premium Smart TV: Sony Bravia 8 OLED स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में लॉन्च कर दी गई है. यह स्मार्ट टीवी लाइनअप 65-इंच (K-65XR80) और 55-इंच (K-55XR80) स्क्रीन साइज में आता है. यह गूगल टीवी पर काम करता है. इनमें ऑटो HDR टोन मैपिंग, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 4K है. वहीं, इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. Sony Bravia 8 OLED सीरीज HDR10, HLG और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है. इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट के साथ-साथ एप्पल एयरप्ले का सपोर्ट दिया गया है. 

भारत में Sony Bravia 8 OLED स्मार्ट टीवी की कीमत 2,19,990 रुपये (55 इंच K-55XR80) से शुरू होती है. वहीं, टीवी के 65 इंच वाले वर्जन की कीमत 3,14,990 रुपये (K-65XR80) है. इसे सोनी सेंटर, मुख्य इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध हैं. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स.

Sony Bravia 8 OLED स्मार्ट टीवी के फीचर्स: 

यह टीवी 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है, जिसमें 4K (3840 x 2160 पिक्सल) पैनल दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसमें HDR10, डॉल्बी विजन और HLG फॉर्मेट को सपोर्ट करते हैं. इसें AI सपोर्टेड XR इमेज प्रोसेसर, XR 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी आदि शामिल हैं. Sony Bravia 8 OLED स्मार्ट टीवी मॉडल में डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस और DTS डिजिटल सराउंड को सपोर्ट स्पीकर दिए गए हैं. 

सोनी के टीवी एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो फीचर के साथ आते हैं. यह सीरीज ब्लूटूथ 5.3 प्रोफाइल को सपोर्ट करती है और एप्पल एयरप्ले और होमकिट के साथ कंपेटिबल है. इसमें 4 एचडीएमआई इनपुट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. इनमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट है. गेमर्स के लिए, Sony Bravia 8 OLED स्मार्ट टीवी सीरीज HDR सेटिंग्स को तुरंत ऑप्टिमाइज करने के लिए ऑटो HDR टोन मैपिंग की सुवधा भी दी गई है. 

यह टीवी वैरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) का भी सपोर्ट मिलता है. ये गूगल टीवी पर काम करते हैं. इसमें गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ रिमोट कंट्रोल दिया गया है जो वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है.