menu-icon
India Daily

स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म? आज ही गांठ बांध लें ये 3 बातें

अगर आपके फोन में बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए. यहां हम आपको बैटरी से संबंधित 3 कारण और उनसे निपटने के तरीके बता रहे हैं.

Shilpa Shrivastava
स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म? आज ही गांठ बांध लें ये 3 बातें
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ओवरहीटिंग दुनिया भर के यूजर्स के लिए एक ऐसी चिंता बनी हुई है, जिसे सुलझाना काफी मुश्किल हो गया है. फोन की बैटरी में अगर दिक्कत आती है तो इससे फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. रोजाना इस्तेमाल के दौरान डिवाइस के बहुत ज्यादा गर्म होने की परेशानी बनी रहती है. बैटरी जल्दी खत्म होने से लेकर ओवरहीटिंग और स्लो चार्जिंग तक, ये समस्याएं रोजाना के इस्तेमाल और फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस पर असर डाल सकती हैं. 

पहला कारण: बैटरी जल्दी खत्म होने का एक सबसे बड़ा कारण बैकग्राउंड में बहुत ज्यादा एक्टिविटी है. कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और पावर इस्तेमाल करते हैं, भले ही आप उन्हें एक्टिव रूप से इस्तेमाल न कर रहे हों. इसे ठीक करने का एक तरीका है, जिसे लोग नजरअंदाज कर जाते हैं. 

फोन की बैकग्राउंड एक्टिविटीज को ऐसे करें डिएक्टिवेट: 

सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर बैटरी यूसेज को चेक करें. ऐसा लगातार करें. साथ ही उन ऐप्स को स्टॉप या अनइंस्टॉल करें जो बहुत ज्यादा पावर इस्तेमाल करते हैं. जो ऐप्स जरूरी नहीं हैं उनके बैकग्राउंड रिफ्रेश को बंद कर दें. 

दूसरा कारण: स्क्रीन का इस्तेमाल भी बैटरी की खपत में एक बड़ी भूमिका निभाता है. हाई ब्राइटनेस लेवल, लंबे समय तक स्क्रीन ऑन रहना और हाई रिफ्रेश रेट बैटरी को जल्दी खत्म कर देते हैं. इस परेशानी से निपटने के लिए आपको कुछ टिप्स को फलॉो करें.

स्क्रीन के जरिए बैटरी खपत को ऐसे रोकें:

स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करना, एडेप्टिव ब्राइटनेस चालू करना और स्क्रीन टाइमआउट कम करना आसान लेकिन असरदार ट्रिक्स हैं. अगर आपका फोन इसे सपोर्ट करता है, तो डार्क मोड का इस्तेमाल करने से बैटरी बचाने में मदद मिल सकती है. यह तरीका तब ज्यादा असरदार रहेगा, जब आपके फोन में एमोलेड डिस्प्ले दी गई हो. 

तीसरा कारण: चार्जिंग की एक आदत आपके फोन को बर्बाद कर सकती है. अपने फोन को हर समय 100% तक चार्ज करने या उसे बार-बार 0% तक गिरने देने से बचें. इससे बैटरी जल्दी खराब हो जाती है. इससे बचने का क्या है तरीका.

फोन को ओवरचार्जिंग से बचाएं: 

बता दें कि आइडियल चार्जिंग रेंज 20% और 80% के बीच है. ओवरहीटिंग और संभावित नुकसान से बचने के लिए ओरिजिनल चार्जर या सर्टिफाइड फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करें. फोन चार्ज करते समय उसे इस्तेमाल न करें.